Kerala : केरल में आगामी स्थानीय निकाय चुनावों का माहौल गर्म है और इसी बीच एक दुखद खबर ने सबको हिला दिया। भाजपा का टिकट न मिलने से नाराज RSS के एक कार्यकर्ता ने आत्महत्या कर ली। पुलिस ने बताया कि त्रिक्कण्णपुरम के रहने वाले आनंद के. थंपी का शव शनिवार दोपहर उनके घर के परिसर में बने शेड में फंदे से लटका मिला।
थंपी को उम्मीद थी कि तिरुवनंतपुरम निगम के त्रिक्कणपुरम वार्ड से उन्हें बीजेपी की तरफ से टिकट मिलेगा। लेकिन जब भाजपा उम्मीदवारों की लिस्ट आई और उसमें उनका नाम नहीं था, तो वे बुरी तरह परेशान हो गए। हालांकि, BJP के लोकल लीडर्स का कहना है कि थंपी ने कभी टिकट के लिए उनसे संपर्क ही नहीं किया और उनकी मौत को टिकट से जोड़कर नहीं देखना चाहिए।
सोशल मीडिया पर ऐलान, फिर व्हॉट्सएप पर आरोप
भाजपा की लिस्ट में नाम न आने पर आनंद थंपी ने सोशल मीडिया पर धमाका कर दिया। उन्होंने ऐलान किया कि अब वे निर्दलीय उम्मीदवार बनकर चुनाव लड़ेंगे। पुलिस के मुताबिक, थंपी ने अपने दोस्तों को व्हॉट्सएप मैसेज भेजे, जिसमें RSS और भाजपा नेताओं पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने लिखा कि अब जीने की इच्छा नहीं बची है।
थंपी ने दावा किया कि उन्होंने RSS वालों को अपनी चुनाव लड़ने की इच्छा बता दी थी। लेकिन रेत तस्करी माफिया से जुड़े कुछ लोकल लीडर्स के स्वार्थ की वजह से टिकट काट दिया गया। मैसेज में उन्होंने यह भी बताया कि निर्दलीय लड़ने का फैसला करने के बाद उनके दोस्त ही उनसे दूर होने लगे, जिससे वे और टूट गए।
अस्पताल पहुंचे, लेकिन नहीं बची जान
पुलिस ने आगे बताया कि मैसेज के बाद थंपी ने घर के शेड में फंदा लगाकर सुसाइड की कोशिश की। दोस्तों ने मैसेज देखते ही उनके घर पहुंचकर उन्हें अस्पताल पहुंचाया, लेकिन शाम तक उनकी मौत हो गई। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष राजीव चंद्रशेखर ने इस घटना पर दुख जताया। उन्होंने कहा, ‘मुझे बहुत अफसोस है। मैंने जिला अध्यक्ष से बात की, उन्होंने बताया कि वार्ड की लिस्ट में थंपी का नाम था ही नहीं।
फिर भी हम पूरी जांच करेंगे।’ BJP नेता ने साफ कहा कि जिले के लीडर्स ने थंपी के टिकट मांगने की बात से इनकार किया है। चंद्रशेखर बोले, मौत को सीट से नहीं जोड़ा जा सकता, बाकी आरोपों की भी पड़ताल होगी।
शिवसेना में जाने की तैयारी, फिर ये हादसा
इस बीच शिवसेना लीडर्स ने खुलासा किया कि टिकट कटने के बाद थंपी ने चुनाव लड़ने के लिए उनसे सपोर्ट मांगा था। उनके मुताबिक, जिले के पार्टी वाले शुक्रवार शाम को थंपी से होटल में मिले। मीटिंग के बाद थंपी ने शिवसेना जॉइन करने का फैसला लिया और शनिवार सुबह प्रचार में जुट गए। लेकिन इसके ठीक बाद ये दर्दनाक वाकया हो गया। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि रिश्तेदारों के बयान के आधार पर केस दर्ज होगा।











