Royal Enfield Bullet 350 : 80 के दशक में रॉयल एनफील्ड बुलेट (Royal Enfield Bullet) लोगों के दिलों पर राज करती थी और आज भी ये बाइक हर बाइक लवर की ड्रीम मशीन बनी हुई है। इसका थंपिंग साउंड और रॉयल लुक आज भी लोगों को दीवाना बनाता है।
कंपनी भी फैंस की इस दीवानगी को देखते हुए लगातार Royal Enfield Bullet के नए-नए अवतार ला रही है। लेकिन एक बात बहुत कम लोग जानते हैं कि जो Royal Enfield Bullet 350 आज लाखों में मिलती है, कभी ये सिर्फ हजारों में घर आ जाती थी।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा 36 साल पुराना बिल
इन दिनों सोशल मीडिया पर Royal Enfield Bullet 350 का एक पुराना बिल जबरदस्त वायरल हो रहा है। ये बिल साल 1986 का है और इसमें साफ-साफ लिखा है कि उस समय Royal Enfield Bullet 350 की ऑन-रोड कीमत थी सिर्फ 18,700 रुपये।
जी हाँ, बिल्कुल सही पढ़ा आपने – महज अठारह हजार सात सौ रुपये में ये दमदार बाइक घर आ जाती थी। ये बिल झारखंड की संदीप ऑटो कंपनी ने जारी किया था। बिल देखकर आज का जनरेशन तो हैरान है ही, पुराने लोग भी यकीन नहीं कर पा रहे।
उस जमाने में राजा-महाराजाओं की सवारी थी Royal Enfield Bullet
1986 के समय में Royal Enfield Bullet को सिर्फ “एनफील्ड बुलेट” कहा जाता था। उस दौर में ये बाइक जमींदारों, बड़े घरानों और रॉयल फैमिली की शान मानी जाती थी। इसका दमदार बिल्ड क्वालिटी और भरोसेमंद इंजन की वजह से भारतीय सेना भी बॉर्डर पर गश्त के लिए Royal Enfield Bullet का इस्तेमाल करती थी। थंप सुनकर दुश्मन भी कांपता था।
अब आ रही है नई Royal Enfield Bullet 650
अब खबर ये है कि कंपनी जल्द ही Royal Enfield Bullet को बिल्कुल नए अवतार में पेश करने वाली है – Royal Enfield Bullet 650! जी हाँ, अब तक Royal Enfield Bullet सिर्फ 350cc और 500cc इंजन में आती थी, लेकिन अब 650cc का पावरफुल इंजन लगने वाला है। फैंस में इस नई Royal Enfield Bullet 650 को लेकर जबरदस्त उत्साह है। लॉन्च होते ही सड़कों पर धूम मचने वाली है।











