देश विदेश क्राइम उत्तराखंड मनोरंजन बिज़नेस ऑटो टेक्नोलॉजी खेल धर्म हेल्थ लाइफस्टाइल ई - पेपर

Rohit Sharma ने MCA को अभी तक नहीं दिया जवाब, क्या खेलेंगे विजय हजारे?

By Rajat Sharma

Updated on:


Advertisement

Rohit Sharma : भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने टीम इंडिया के दो दिग्गजों रोहित शर्मा और विराट कोहली को सख्त निर्देश दे दिया है। बोर्ड का कहना है कि अगर दोनों को वनडे फॉर्मेट में जगह चाहिए, तो उन्हें घरेलू टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी में खेलना ही होगा।

इस आदेश के बाद खबर आई थी कि रोहित ने मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (MCA) को हां कह दिया है। लेकिन अब MCA ने साफ कर दिया कि रोहित की तरफ से अभी तक कोई जवाब नहीं आया है।

ऑस्ट्रेलिया में दिखाया दम, लेकिन BCCI क्यों नाराज?

कुछ दिन पहले ही ऑस्ट्रेलिया दौरे पर रोहित शर्मा ने वनडे सीरीज में धमाकेदार वापसी की थी। एक शतक ठोककर सबसे ज्यादा रन बनाए और साबित कर दिया कि वो अभी भी फुल फॉर्म में हैं। उनकी नजरें 2027 वर्ल्ड कप पर टिकी हैं और वो बार-बार ये बात कह चुके हैं। मगर BCCI और टीम मैनेजमेंट को रोहित की उम्र और हालिया फॉर्म पर शक है। यही वजह है कि बोर्ड ने उन्हें घरेलू क्रिकेट खेलने को कहा, ताकि वो मैच फिट रहें।

रोहित ने अभी तक नहीं दिया जवाब

BCCI का साफ मैसेज है – घरेलू क्रिकेट खेलो, तभी टीम में मौका मिलेगा। इसी को देखते हुए एक रिपोर्ट में दावा किया गया था कि रोहित ने MCA को बता दिया है कि वो विजय हजारे ट्रॉफी खेलेंगे। लेकिन MCA के चीफ सेलेक्टर संजय पाटिल ने साफ कर दिया कि रोहित की तरफ से अभी कोई कॉन्टैक्ट नहीं हुआ है।

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट में पाटिल ने कहा, “मुझे रोहित शर्मा का कोई मैसेज नहीं मिला। अगर वो मुंबई के लिए खेलते हैं तो टीम के लिए बहुत अच्छा होगा। युवा खिलाड़ियों को भी फायदा मिलेगा। BCCI, अजीत अगरकर और गौतम गंभीर का ये फैसला शानदार है।”

मुश्ताक अली ट्रॉफी खेलनी होगी?

रोहित विजय हजारे में खेलेंगे या नहीं, ये तो आने वाले दिन बताएंगे। ये टूर्नामेंट 24 दिसंबर से शुरू होकर 11 जनवरी 2026 तक चलेगा। इससे भारत-साउथ अफ्रीका वनडे सीरीज (30 नवंबर से) पर कोई असर नहीं पड़ेगा।

लेकिन सवाल ये है कि 26 नवंबर से शुरू हो रही सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में क्या रोहित और विराट को खेलना पड़ेगा? वनडे सीरीज से पहले सेलेक्शन के लिए क्या ये जरूरी होगा? अभी तक बोर्ड ने इस पर कुछ साफ नहीं किया है।

Leave a Comment