देश विदेश क्राइम उत्तराखंड मनोरंजन बिज़नेस ऑटो टेक्नोलॉजी खेल धर्म हेल्थ लाइफस्टाइल ई - पेपर

रश्मिका मंदाना की ‘द गर्लफ्रेंड’ ने ‘हक’ को बॉक्स ऑफिस पर पछाड़ा

By Rajat Sharma

Published on:


Advertisement

The Girlfriend and Haq Box Office Collection Day 6 : रश्मिका मंदाना की ‘द गर्लफ्रेंड’ और यामी गौतम की ‘हक’ सिनेमाघरों में धूम मचा रही हैं। वीकेंड के बाद दोनों फिल्मों की कमाई में लगातार गिरावट आ रही है, लेकिन छठे दिन ‘द गर्लफ्रेंड’ ने ‘हक’ को बॉक्स ऑफिस पर मात दे दी। आगामी वीकेंड पर दोनों फिल्मों की कमाई में फिर से उछाल आ सकता है।

दोनों मूवीज की कास्ट की खूब तारीफ हो रही है और सोशल मीडिया पर इनकी छोटी-छोटी क्लिप्स वायरल हो रही हैं। आइए, जानते हैं कि 6 दिनों में इन फिल्मों ने कितनी कमाई की है।

‘द गर्लफ्रेंड’ की कमाई ने छुआ नया आसमान

Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, रश्मिका मंदाना की ‘द गर्लफ्रेंड’ ने छठे दिन 1.25 करोड़ रुपये की कमाई कर ली। इसकी तेलुगू ऑक्यूपेंसी 18.85% रही। शोज की डिटेल में सुबह के शो 15.66%, दोपहर के 20.23%, शाम के 19.77% और रात के शो 19.73% ऑक्यूपेंसी रही। अब तक भारत में फिल्म ने 10.10 करोड़ रुपये कमा लिए हैं, जबकि वर्ल्डवाइड कलेक्शन 15.7 करोड़ रुपये हो गया है।

‘हक’ ने भी कमाई जारी रखी, लेकिन थोड़ी पीछे

दूसरी तरफ, यामी गौतम की ‘हक’ ने छठे दिन 1.15 करोड़ रुपये की कमाई की। इसकी हिंदी ऑक्यूपेंसी 8.88% रही। शोज में सुबह के 5.81%, दोपहर के 8.93%, शाम के 9.64% और रात के शो 11.14% ऑक्यूपेंसी दर्ज की गई। भारत में फिल्म ने अब तक 12.90 करोड़ रुपये कमाए हैं, तो वर्ल्डवाइड कलेक्शन 18 करोड़ रुपये पहुंच गया है। वीकेंड पर इसकी कमाई में भी तेजी आ सकती है।

दोनों फिल्मों की स्टार कास्ट ने जीता दिल

‘द गर्लफ्रेंड’ में रश्मिका मंदाना के साथ दीक्षित शेट्टी लीड रोल में हैं। दोनों की एक्टिंग को दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं। खासकर रश्मिका की परफॉर्मेंस को उनके करियर का बेस्ट बताया जा रहा है। वहीं, ‘हक’ में यामी गौतम के अलावा इमरान हाशमी, वर्तिका सिंह और शीबा चड्ढा मुख्य भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर इस फिल्म की भी जमकर तारीफ हो रही है।

Leave a Comment