देश विदेश क्राइम उत्तराखंड मनोरंजन बिज़नेस ऑटो टेक्नोलॉजी खेल धर्म हेल्थ लाइफस्टाइल ई - पेपर

Rana Daggubati Tequila Brand : भल्लालदेव अब बेच रहे शराब! 750ml की कीमत जानकर दंग रह जाएंगे

By Rajat Sharma

Published on:


Advertisement

Rana Daggubati Tequila Brand : साउथ हो या बॉलीवुड, फिल्मी दुनिया के कई सुपरस्टार सिर्फ एक्टिंग से ही नहीं, बल्कि साइड बिजनेस से भी मोटा पैसा कमा रहे हैं। कोई अपना कपड़ों का ब्रांड चला रहा है, तो कोई शूज बेच रहा है, और कुछ स्टार्स तो शराब बेचकर कमाई का नया रिकॉर्ड बना रहे हैं। इन्हीं में से एक हैं हमारी बाहुबली फेम राणा दग्गुबाती।

जी हां, भल्लालदेव अब शराब के बिजनेस में भी राज कर रहे हैं और उनकी एक बोतल की कीमत जानकर आप हैरान रह जाएंगे। आखिर कितनी है कीमत? चलिए पूरा खुलासा करते हैं…

पहले कॉफी-गेमिंग, अब शराब का धमाका

पिछले कुछ सालों में राणा दग्गुबाती ने बिजनेस की दुनिया में खूब धमाल मचाया है। कॉफी शॉप, गेमिंग कंपनी, रेस्टोरेंट चेन – सब कुछ शुरू किया। और अब पिछले साल उन्होंने अपना अल्कोहल ब्रांड भी लॉन्च कर दिया।

खास बात ये है कि इस ब्रांड में राणा के साथ मशहूर म्यूजिक कंपोजर अनिरुद्ध रविचंदर भी को-फाउंडर हैं। अभी तक ये ब्रांड भारत में ऑफिशियली नहीं आया है, लेकिन एयरपोर्ट की ड्यूटी फ्री शॉप्स पर उनकी 750ml टकीला की बोतल 5,000 से 7,000 रुपये तक बिक रही है। मतलब एक बोतल में ही पूरी पार्टी।

ब्रांड का नाम ही है गजब – स्पेनिश + संस्कृत का कमाल

राणा और अनिरुद्ध का ये टकीला ब्रांड है “लोका लोका” (Loca Loka)। नाम सुनकर मजा आ गया ना? दरअसल ये स्पेनिश और संस्कृत का जबरदस्त मिश्रण है। वेबसाइट के मुताबिक स्पेनिश में “Loca” का मतलब होता है “पागल” या “क्रेजी”, और संस्कृत में “Loka” का मतलब “दुनिया”। यानी Crazy World! फिलहाल इस टकीला का असली प्रोडक्शन मेक्सिको में हो रहा है। 2024 में सबसे पहले अमेरिका में धूमधाम से लॉन्च हुआ, फिर सिंगापुर में दो दिन का ग्रैंड इवेंट रखा गया।

अब क्या है राणा का अगला प्लान?

फिल्मों की बात करें तो राणा जल्द ही फिल्म “पराशक्ति” में धमाल मचाने वाले हैं। अभी हाल ही में एसएस राजामौली की “बाहुबली द एपिक” रिलीज हुई थी, जिसमें बाहुबली 1 और 2 का बेहतरीन मिक्स देखने को मिला और राणा का भल्लालदेव वाला रुतबा फिर से छा गया।

Leave a Comment