Manika Vishwakarma : जयपुर में हुए मिस यूनिवर्स इंडिया 2025 के शानदार मंच पर राजस्थान की बेटी मनिका विश्वकर्मा ने ताज अपने नाम कर लिया है। सोशल मीडिया पर फैंस उनकी खूबसूरती और टैलेंट की तारीफ करते नहीं थक रहे।
गंगानगर की रहने वाली मनिका ने दिल्ली से अपनी मॉडलिंग की शुरुआत की थी और इससे पहले वो मिस राजस्थान का खिताब भी जीत चुकी हैं। आइए, जानते हैं इस चमकती सितारे की कहानी और उनकी जीत के पीछे का जुनून।
मिस यूनिवर्स इंडिया की नई रानी
जब मनिका को मिस यूनिवर्स इंडिया 2025 का ताज पहनाया गया, तो उनकी आंखों में खुशी के साथ-साथ भावुकता भी साफ दिखाई दी। दर्शकों ने तालियों की गड़गड़ाहट के साथ उनकी जीत का जश्न मनाया। अब मनिका इस साल के अंत में थाईलैंड में होने वाले 74वें मिस यूनिवर्स कॉन्टेस्ट में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी। उनकी इस उपलब्धि ने पूरे देश का सीना गर्व से चौड़ा कर दिया है।
मनिका का दिल छू लेने वाला बयान
ताज जीतने के बाद मनिका ने एएनआई से बातचीत में अपने दिल की बात साझा की। उन्होंने कहा, “ये पल मेरे लिए किसी सपने से कम नहीं है। मिस यूनिवर्स इंडिया बनने की ये जर्नी मेरे लिए बेहद खास रही। मैं अपने माता-पिता, दोस्तों और गुरुओं की शुक्रगुजार हूं, जिनके सपोर्ट और विश्वास ने मुझे इस मुकाम तक पहुंचाया।” उनकी ये बातें सुनकर हर कोई उनकी सादगी और जुनून का कायल हो गया।
कौन हैं मनिका विश्वकर्मा?
राजस्थान के गंगानगर में जन्मी मनिका फिलहाल दिल्ली में रहती हैं। मॉडलिंग के साथ-साथ वो पॉलिटिकल साइंस और इकोनॉमिक्स में ग्रेजुएशन की पढ़ाई भी कर रही हैं। मनिका को क्लासिकल डांस और आर्ट में भी गहरी रुचि है। वो अपनी जिंदगी में मॉडलिंग, डांस और पढ़ाई को बड़े ही शानदार तरीके से बैलेंस करती हैं। अब वो थाईलैंड में होने वाले मिस यूनिवर्स कॉन्टेस्ट में भारत का नाम रोशन करने के लिए तैयार हैं।











