Orry Drugs Case : बॉलीवुड के चहेते और सोशल मीडिया के सुपर पॉपुलर इन्फ्लुएंसर ओर्री (Orry) की मुश्किलें एकदम से बढ़ गई हैं। 252 करोड़ रुपये के भयानक ड्रग्स मामले में उनका नाम सामने आने के बाद मुंबई पुलिस ने ओर्री को समन थमा दिया है। कल यानी गुरुवार सुबह ठीक 10 बजे एंटी-नारकोटिक्स सेल की घाटकोपर यूनिट के सामने उन्हें हाजिर होना पड़ेगा। आखिर ये पूरा मामला है क्या? चलिए आपको आसान भाषा में समझाते हैं।
ओर्री से होगी लंबी पूछताछ
मुंबई पुलिस ने खुद ट्वीट करके इसकी पुष्टि की है। गुरुवार सुबह 10 बजे ओर्री को एएनसी की घाटकोपर यूनिट में पहुंचना है, जहां उनसे घंटों पूछताछ हो सकती है। अभी तक पुलिस ने ये नहीं बताया कि ओर्री इस केस में कितनी गहराई तक जुड़े हैं, लेकिन समन भेजा जाना अपने आप में बड़ा संकेत है।
पहले भी विवादों में घिर चुके हैं ओर्री
252 करोड़ का ड्रग्स केस और ओर्री का नाम! सुनकर हर कोई हैरान है। सोशल मीडिया पर तो मीम्स और चर्चाओं का तूफान आ गया है। वैसे ये पहला मौका नहीं जब ओर्री किसी विवाद में फंसे हों। इनसे पहले भी उनकी हरकतें सुर्खियों में रही हैं।
वैष्णो देवी में शराब पार्टी कांड
जी हां, इसी साल मार्च में ओर्री अपने दोस्तों के साथ वैष्णो देवी दर्शन करने गए थे। वहां कथित तौर पर शराब पार्टी करने का वीडियो वायरल हो गया था। कटरा और वैष्णो देवी क्षेत्र में शराब पीना पूरी तरह बैन है और ये दंडनीय अपराध भी है। उस वक्त भी खूब बवाल मचा था।
ओर्री आखिर फेमस क्यों हैं?
बॉलीवुड की हर बड़ी पार्टी में ओर्री की एंट्री पक्की होती है। जाह्नवी कपूर, सारा अली खान, अनन्या पांडे से लेकर करण जौहर तक – सबके साथ उनकी फोटोज वायरल होती रहती हैं।
अपना सिग्नेचर पोज (हाथ से मुंह ढकना) तो उनका ट्रेडमार्क बन चुका है। हाल ही में आर्यन खान की वेब सीरीज “Baads of Bollywood” में उनका स्पेशल कैमियो आया था, जिसके बाद उनकी फैन फॉलोइंग और बढ़ गई। अब इतने बड़े ड्रग्स केस में नाम आने से हर तरफ सन्नाटा है। देखते हैं आगे क्या ट्विस्ट आता है।











