Pilibhit Theft : पीलीभीत के जहानाबाद थाना क्षेत्र में रम्पुरा मिश्र चौराहा पर एक सर्राफा दुकान में चोरों ने ऐसा दांव खेला कि देखने वाले दंग रह गए। मंगलवार रात को चोर दुकान में घुस आए और भारी-भरकम तिजोरी ही उठा ले गए। बुधवार सुबह जब लोग गलियों में घूम रहे थे, तो करीब पांच सौ मीटर दूर गन्ने के खेत में तिजोरी पड़ी मिली। सब हैरान, कौन लाया यहां तक? पता चला कि ये तिजोरी संतोष गंगवार की सर्राफा दुकान से चोरी हुई है। ग्रामीणों ने फौरन पुलिस को खबर की।
मौके पर पहुंची पुलिस टीम और सीओ सदर आईपीएस नताशा गोयल ने जमकर जांच की। पता चला कि चोरों ने शटर के कुंडे को काटकर दुकान में घुसपैठ की थी। दुकान के अंदर ताले अभी भी लटकते हुए मिले, मतलब चोरों ने सब साफ-सुथरा कर दिया। आसपास के लोग कह रहे हैं, रात का सन्नाटा था, लेकिन किसी को भनक तक नहीं लगी।
दुकान मालिक का दर्द: 3.50 लाख का माल गया
बरेली के थाना नवाबगंज क्षेत्र के गांव गूलड़ डांडी के रहने वाले संतोष गंगवार की ये सर्राफा दुकान रम्पुरा मिश्र चौराहे पर है। संतोष ने बताया कि मंगलवार शाम को उन्होंने दुकान बंद करके घर लौट गए थे। रात के अंधेरे में चोरों ने हमला बोल दिया और तिजोरी में रखा सारा सामान लूट लिया। सुबह जब फोन आया कि तिजोरी खेत में पड़ी है, तो वे दौड़ पड़े।
उनके मुताबिक, चोरों ने करीब 3.50 लाख रुपये का जेवरात और नकदी समेट ली। संतोष बोले, “ये तिजोरी इतनी भारी थी कि दो-चार आदमी मिलकर ही उठा सकें, फिर भी चोर आधा किलोमीटर तक ले गए।”
सीसीटीवी में दिखे चार संदिग्ध, लेकिन चालाकी से बच निकले
पुलिस अब हर कोने में तलाश कर रही है। आसपास की दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक हो रही है। एक जनसेवा केंद्र के कैमरे में चार संदिग्ध दिखे, जो रेकी लेते नजर आए।
लेकिन ये चोर होशियार थे – बाद में उन्होंने डंडे से कैमरा ऊपर कर दिया, ताकि तिजोरी ले जाते वक्त कोई रिकॉर्ड न हो। इस घटना से इलाके के लोग परेशान हैं। चोरों की ये हिम्मत देखकर सब सोच रहे हैं, सुरक्षा के नाम पर क्या हो रहा है? पुलिस ने कहा, जल्द ही अरेस्ट कर लेंगे।











