देश विदेश क्राइम उत्तराखंड मनोरंजन बिज़नेस ऑटो टेक्नोलॉजी खेल धर्म हेल्थ लाइफस्टाइल ई - पेपर

Pakistan Jaffar Express : बलूचिस्तान में जाफर एक्सप्रेस पर बम हमला, किसी को नुकसान नहीं

By Rajat Sharma

Updated on:


Advertisement

Pakistan Jaffar Express : पाकिस्तान की मशहूर जाफर एक्सप्रेस एक बार फिर आतंकियों के निशाने पर थी। हमलावरों ने ट्रेन को उड़ाने के लिए रेलवे ट्रैक पर बम प्लांट कर दिया था, लेकिन किस्मत से ट्रेन वहाँ से निकल चुकी थी और बम उसके बाद फटा। इस धमाके में किसी यात्री की जान नहीं गई, यानी आतंकियों की खतरनाक साजिश पूरी तरह नाकाम हो गई। ये वारदात बलूचिस्तान के नसीराबाद इलाके में हुई है।

बाल-बाल बची जाफर एक्सप्रेस

ये डरावना धमाका रविवार को हुआ। रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, क्वेटा से पेशावर जा रही जाफर एक्सप्रेस को टारगेट किया गया था। हमलावरों ने शहीद अब्दुल अजीज बुल्लो इलाके में रेलवे ट्रैक पर शक्तिशाली विस्फोटक लगाया था। अच्छी बात ये रही कि ट्रेन वहाँ से गुजर गई और उसके कुछ देर बाद ही बम फट गया। इससे किसी की जान तो नहीं गई, लेकिन ट्रैक का एक हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।

धमाके की वजह से क्वेटा समेत कई इलाकों में ट्रेनों का आवागमन प्रभावित हो गया है। अभी तक हमलावरों की पहचान नहीं हो पाई है और जांच तेज कर दी गई है।

पहले भी हो चुके हैं हमले

  • जाफर एक्सप्रेस और पाकिस्तान की दूसरी ट्रेनों पर हमला कोई नई बात नहीं है। इस साल तो जैसे आतंकियों ने रेलवे को ही अपना टारगेट बना लिया है।
  • मार्च में बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (BLA) ने पेशावर जा रही एक ट्रेन पर हमला किया था, जिसमें 440 यात्री सवार थे।
  • 18 जून को बलूच रिपब्लिकन गार्ड्स ने एक ट्रेन पर हमला किया और जिम्मेदारी ली।
  • इसके बाद 7 अगस्त, 10 अगस्त, 23 सितंबर, 7 अक्टूबर और 29 अक्टूबर को भी अलग-अलग ट्रेनों पर हमले हो चुके हैं।
  • हर बार बलूचिस्तान में ही सबसे ज्यादा वारदातें हुई हैं और इनमें कई बेकसूर यात्रियों की जान जा चुकी है।

Leave a Comment