देश विदेश क्राइम उत्तराखंड मनोरंजन बिज़नेस ऑटो टेक्नोलॉजी खेल धर्म हेल्थ लाइफस्टाइल ई - पेपर

Mulund Gangster Ginni Arrest : मुलुंड में आतंक फैलाने वाला गिन्नी लांबा गिरफ्तार, पुलिस ने पैदल निकाला जुलूस

By Rajat Sharma

Updated on:


Advertisement

Mulund Gangster Ginni Arrest : मुंबई पुलिस ने आखिरकार मुलुंड इलाके में आतंक मचाने वाले कुख्यात बलदेव सिंह लांबा उर्फ गिन्नी को गिरफ्तार कर लिया है। ये शख्स इतना खतरनाक है कि इसके खिलाफ हत्या की कोशिश समेत कई गंभीर केस दर्ज हैं।

पुलिस वाले बताते हैं कि गिन्नी को पहले भी कई बार तड़ीपार किया जा चुका था, लेकिन वो बार-बार मुलुंड कॉलोनी में घुस आता था। यहां वो लोकल दुकानदारों और बिजनेसमैन से जबरन पैसे वसूलता था और सबको डराता-धमकाता रहता था।

बिलियर्ड्स अकादमी में मचाया था तांडव

एफआईआर के मुताबिक, वाशी का रहने वाला मनोहर उर्फ मयूर भीमराव पाटिल (35 साल) मुलुंड कॉलोनी के हिंदुस्तान चौक में ‘पाटिल ब्रदर्स एंटरप्राइजेज’ नाम की बिलियर्ड्स अकादमी चलाता है। सितंबर के आखिरी दिनों में गिन्नी वहां पहुंचा और खुद को बड़ा डॉन बताते हुए हर महीने 10 हजार रुपये की प्रोटेक्शन मनी मांग ली।

पिस्टल से डराता था

गिन्नी ने पाटिल को धमकाते हुए कहा, ‘मुझे नहीं जानते तुम? मेरे ऊपर 307 का केस है, मैं किसी से नहीं डरता। पैसे नहीं दिए तो जान से मार दूंगा।’ इतना बोलते हुए उसने कमर में खोंसी पिस्टल भी निकालकर दिखा दी। डर के मारे पाटिल उस वक्त चुप रहा और कुछ बोल नहीं पाया।

पत्नी को भी करता था परेशान

23 अक्टूबर की रात करीब 11 बजे गिन्नी दोबारा अकादमी पहुंच गया। इस बार उसके हाथ में स्टील की रॉड थी और साथ में उसका रॉटवाइलर कुत्ता भी था। उसने कर्मचारी अंकित कुमार पाठक (20 साल) को धमकाया कि मालिक को बुलाओ, वरना कुत्ता छोड़ दूंगा। फिर पाटिल को फोन करके फिर पैसे मांगे और जान से मारने की धमकी दी। वहां मौजूद कस्टमर्स से भी बदतमीजी की, उनके आधार कार्ड मांगे और सबको डराया।

इतना डर का माहौल बन गया कि पाटिल ने प्रॉपर्टी ओनर दिलीप हिरा रायचंदानी (41 साल) को बताया और फटाफट मुलुंड पुलिस स्टेशन में शिकायत ठोक दी। पुलिस जांच कर ही रही थी कि तभी गिन्नी की पत्नी का फोन आया कि वो घर पर उसकी पिटाई कर रहा है।

गिरफ्तार हो गया गिन्नी

पुलिस टीम फौरन उसके घर पहुंची और बल प्रयोग करके गिन्नी को पकड़ लिया। गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने उसे घर से थाने तक पैदल जुलूस निकालकर ले गई। ये वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल हो गया। पुलिस अफसरों का कहना है कि गिन्नी लंबे वक्त से इलाके में टेरर फैला रहा था।

ठेले वालों, दुकानदारों और व्यापारियों से जबरन पैसे ऐंठता था। लोग डर की वजह से मुंह नहीं खोल पाते थे। अब गिन्नी जेल की सलाखों के पीछे है और इलाके वालों ने राहत की सांस ली है।

Leave a Comment