देश विदेश क्राइम उत्तराखंड मनोरंजन बिज़नेस ऑटो टेक्नोलॉजी खेल धर्म हेल्थ लाइफस्टाइल ई - पेपर

Milind Kumar ODI Record : USA के मिलिंद कुमार ने वनडे में रचा इतिहास, विराट कोहली को छोड़ा पीछे

By Rajat Sharma

Published on:


Advertisement

Milind Kumar ODI Record : अमेरिका के स्टार बल्लेबाज मिलिंद कुमार ने वनडे क्रिकेट में धमाका कर दिया है। उन्होंने बैटिंग औसत का वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। कम से कम 20 वनडे पारियां खेल चुके दुनिया के सभी बल्लेबाजों में अब मिलिंद का औसत सबसे ऊपर है।

34 साल के इस धुरंधर ने वो मुकाम हासिल कर लिया, जहां आज तक कोई नहीं पहुंच सका। मिलिंद ने रेयान टेन डेशकाटे और विराट कोहली जैसे दिग्गजों को पछाड़ते हुए ये कमाल किया है।

67.73 का औसत… मिलिंद का वर्ल्ड रिकॉर्ड

विराट कोहली और रेयान टेन डेशकाटे को पीछे छोड़ते हुए अमेरिका के मिलिंद कुमार का बैटिंग औसत अब 67.73 का हो चुका है। ये रिकॉर्ड उन्होंने 3 नवंबर को अमेरिका और यूएई के बीच हुए वनडे मैच में 123 रनों की नाबाद पारी खेलकर बनाया।

ये उनकी लगातार चौथी पारी थी, जिसमें उन्होंने फिफ्टी नहीं बल्कि 70 से ज्यादा रन ठोके। इनमें दो पारियां नेपाल के खिलाफ 70-70 रनों की थीं, जबकि एक यूएई के ही खिलाफ 71 रनों की।

विराट और डेशकाटे का औसत कितना?

वनडे क्रिकेट में अब तक कोई बल्लेबाज 67.73 के औसत तक नहीं पहुंचा। ये स्टेट्स उन बल्लेबाजों के हैं, जिन्होंने कम से कम 20 पारियां 50 ओवर के फॉर्मेट में खेली हों। इससे पहले 67 के औसत के साथ ये रिकॉर्ड नीदरलैंड्स के रेयान टेन डेशकाटे के पास था। विराट कोहली 57.71 के औसत के साथ इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं। वहीं शुभमन गिल 56.36 के औसत के साथ चौथे स्थान पर काबिज हैं।

विराट के पुराने साथी हैं मिलिंद कुमार

अब सवाल ये कि मिलिंद कुमार हैं कौन? विराट कोहली को पछाड़ने वाले ये प्लेयर तो उनके पुराने साथी निकले। मिलिंद दिल्ली के लिए रणजी क्रिकेट खेल चुके हैं और आरसीबी से आईपीएल भी। इसी वजह से वो विराट के साथ ड्रेसिंग रूम शेयर कर चुके हैं।

अमेरिका ने यूएई को रौंदा

अमेरिका और यूएई के मैच की बात करें तो जीत का अंतर 243 रनों का रहा। मिलिंद कुमार और साईतेजा मुक्कामल्ला के शतकों की मदद से अमेरिका ने पहले बैटिंग करते हुए 294 रन ठोके। जवाब में यूएई की टीम महज 49 रनों पर ढेर हो गई।

Leave a Comment