देश विदेश क्राइम उत्तराखंड मनोरंजन बिज़नेस ऑटो टेक्नोलॉजी खेल धर्म हेल्थ लाइफस्टाइल ई - पेपर

MG Windsor EV : रिकॉर्ड तोड़ बिक्री, इस कार के लिए डीलरशिप पर लगी लंबी कतारें

By Rajat Sharma

Updated on:


Advertisement

MG Windsor EV : भारत में इलेक्ट्रिक गाड़ियों का क्रेज दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है और इस रेस में JSW MG Motor India ने बाजी मार ली है। कंपनी की धांसू गाड़ी Windsor EV ने अगस्त 2025 में अपनी अब तक की सबसे ज्यादा मासिक बिक्री का रिकॉर्ड बनाया है।

इस महीने Windsor EV की 4,511 यूनिट्स बिकीं, जिसने इसे भारत की सबसे पॉपुलर इलेक्ट्रिक गाड़ी बना दिया। आइए, इसकी पूरी कहानी जानते हैं और समझते हैं कि आखिर क्यों Windsor EV हर किसी की पसंद बन रही है।

11 महीनों से बादशाहत बरकरार

Windsor EV ने लगातार 11वें महीने भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक गाड़ी का ताज अपने सिर पर सजाए रखा है। पिछले साल लॉन्च होने के बाद से अब तक JSW MG Motor India ने इस गाड़ी की 41,000 से ज्यादा यूनिट्स बेच डाली हैं। इस शानदार परफॉर्मेंस के दम पर MG ने Tata Motors को पीछे छोड़ते हुए इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) मार्केट में नंबर-1 की पोजिशन हासिल कर ली है। ये आंकड़े बताते हैं कि Windsor EV ने भारतीय ग्राहकों का दिल जीत लिया है।

आखिर क्यों है Windsor EV इतनी खास?

MG Windsor EV दो वैरिएंट्स में उपलब्ध है, जो इसे हर तरह के ग्राहक के लिए खास बनाते हैं। इसका स्टैंडर्ड वैरिएंट बजट-फ्रेंडली और प्रैक्टिकल है, जो आम लोगों की जेब पर भारी नहीं पड़ता। वहीं, इसका प्रो वैरिएंट बड़ी बैटरी, ज्यादा रेंज और Level-2 ADAS जैसे हाई-टेक फीचर्स के साथ आता है, जो इसे प्रीमियम बनाता है।

Windsor EV में लगी इलेक्ट्रिक मोटर 134 bhp की पावर और 200 Nm का टॉर्क देती है, जो ड्राइविंग को मजेदार बनाती है। फीचर्स की बात करें तो इसमें 15.6-इंच की टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, रीक्लाइनेबल रियर सीट्स, कनेक्टेड टेक्नोलॉजी और ढेर सारे स्मार्ट फीचर्स मिलते हैं, जो इसे एक कम्पलीट पैकेज बनाते हैं।

Battery-as-a-Service (BaaS) – गेमचेंजर मॉडल

JSW MG Motor India ने Windsor EV के साथ Battery-as-a-Service (BaaS) का अनोखा मॉडल पेश किया है। इस मॉडल में ग्राहकों को बैटरी खरीदने की जरूरत नहीं पड़ती, बल्कि वे इसे सब्सक्रिप्शन पर ले सकते हैं। इसकी वजह से Windsor EV की शुरुआती कीमत सिर्फ 9.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रह जाती है। ये किफायती कीमत इसे और भी ज्यादा आकर्षक बनाती है और ग्राहकों के बीच इसकी डिमांड बढ़ा रही है।

EV मार्केट में कांटे की टक्कर

Windsor EV का मुकाबला Tata Nexon EV, Tata Curvv EV, Mahindra BE 6 और Hyundai की इलेक्ट्रिक क्रेटा जैसी गाड़ियों से है। खबरें हैं कि इस फेस्टिव सीजन में Tata Motors अपनी Nexon EV को ADAS फीचर्स के साथ अपडेट करके लॉन्च कर सकती है, ताकि Windsor EV को टक्कर दी जा सके। लेकिन जिस तरह MG Windsor ने मार्केट में अपनी जगह बनाई है, उसे हराना आसान नहीं होगा।

Leave a Comment