देश विदेश क्राइम उत्तराखंड मनोरंजन बिज़नेस ऑटो टेक्नोलॉजी खेल धर्म हेल्थ लाइफस्टाइल ई - पेपर

खटीमा में महाशिवरात्रि पर सामूहिक विवाह, सीएम धामी ने 50 नवदंपतियों को दी शुभकामनाएं

By Rajat Sharma

Updated on:


Advertisement

खटीमा: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को खटीमा में महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर आयोजित सामूहिक विवाह समारोह में शिरकत की। गौरी शंकर महादेव मंदिर, भ्रह्म कॉलोनी और आरपी पब्लिक स्कूल, मेलघाट रोड में हुए इस कार्यक्रम में कुल 50 जोड़ों ने विवाह के बंधन में बंधकर नया जीवन शुरू किया। सीएम ने नवदंपतियों को आशीर्वाद देते हुए उनके सुखद वैवाहिक जीवन की कामना की।

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी संस्कृति में कन्यादान को सबसे बड़ा दान माना जाता है। उन्होंने इसे अपने लिए सौभाग्य का क्षण बताया कि उन्हें एक अभिभावक की तरह इस आयोजन का हिस्सा बनने का मौका मिला। सीएम ने खटीमा को एक खूबसूरत बगीचे की संज्ञा दी, जहां हर समुदाय के लोग आपसी प्रेम और भाईचारे के साथ रहते हैं। यह सामूहिक विवाह भी इसी एकता और सौहार्द का प्रतीक है।

बेटियों का सशक्तिकरण हमारी प्राथमिकता

सीएम धामी ने कहा कि बेटियां दो परिवारों को रोशनी देती हैं और उनके सशक्त होने से देश मजबूत होता है। राज्य सरकार महिला और बालिका सशक्तिकरण के लिए प्रतिबद्ध है। इसी दिशा में सरकार ने सभी सरकारी नौकरियों में महिलाओं को 30% क्षैतिज आरक्षण दिया है, जिससे बेटियों को आगे बढ़ने के अवसर मिल रहे हैं।

राष्ट्रीय खेलों में बेटियों ने बढ़ाया मान

मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में प्रदेश में 38वें राष्ट्रीय खेलों के सफल आयोजन का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि इन खेलों की देशभर में तारीफ हो रही है और इसके लिए वह पीएम के आभारी हैं। राष्ट्रीय खेलों में उत्तराखंड 25वें से 7वें स्थान पर पहुंचा, जिसमें बेटियों ने सबसे ज्यादा मेडल जीतकर राज्य का गौरव बढ़ाया।

कार्यक्रम में सीएम की पत्नी गीता धामी, नगर पालिका अध्यक्ष रमेश चंद्र जोशी, पूर्व विधायक प्रेम सिंह राणा, जिलाध्यक्ष कमल जिंदल, गणेश जोशी, जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया, एसएसपी मणिकांत मिश्रा सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे। यह आयोजन खटीमा की सामाजिक एकता और सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों का शानदार उदाहरण बन गया।

Leave a Comment