देश विदेश क्राइम उत्तराखंड मनोरंजन बिज़नेस ऑटो टेक्नोलॉजी खेल धर्म हेल्थ लाइफस्टाइल ई - पेपर

Maruti XL6 पर नवंबर में मिल रहा 45 हजार तक का फायदा, जानें ऑफर डिटेल

By Rajat Sharma

Updated on:


Advertisement

Maruti XL6 : मारुति सुजुकी ने नवंबर में अपने पोर्टफोलियो की शानदार 6-सीटर XL6 MPV पर धमाकेदार डिस्काउंट लेकर सबको चौंका दिया है। सबसे खास बात ये कि अर्टिगा के प्रीमियम वर्जन XL6 के CNG वैरिएंट पर पेट्रोल वैरिएंट से कहीं ज्यादा छूट मिल रही है। XL6 पर कुल 45,000 रुपए तक के फायदे हैं, जबकि पेट्रोल वैरिएंट पर 20,000 रुपए तक की डिस्काउंट दी जा रही है।

मारुति की ये 6-सीटर XL6 MPV की कीमत 11.52 लाख से 14.48 लाख रुपए के बीच है। भारतीय बाजार में XL6 का मुकाबला किआ कैरेंस, टोयोटा रुमियन के साथ-साथ मारुति अर्टिगा और टोयोटा इनोवा से भी होता है। अगर आप फैमिली कार की तलाश में हैं, तो XL6 ये मौका हाथ से जाने मत दो!

मारुति XL6 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

मारुति XL6 में नेक्स्ट-जनरेशन 1.5-लीटर K15C डुअल जेट पेट्रोल इंजन लगा है, जो शानदार परफॉर्मेंस देता है। इसमें 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन भी मिलता है, जो पैडल शिफ्टर्स के साथ आता है। ये इंजन 114 bhp की मैक्स पॉवर और 137 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है।

नई मारुति XL6 को आप जेटा, अल्फा और अल्फा प्लस वैरिएंट में चुन सकते हैं। खासकर जेटा वैरिएंट को CNG में भी खरीदा जा सकता है, जो फ्यूल सेविंग के लिए परफेक्ट है। XL6 की ये वैरिएंट्स हर बजट और जरूरत को सूट करती हैं।

कंपनी ने XL6 में पहली बार वेंटिलेटेड सीट्स का ऑप्शन जोड़ा है। भारत में गर्मी और उमस लंबे समय तक रहती है, जबकि सर्दी सिर्फ कुछ हिस्सों में थोड़े दिनों के लिए आती है। ऐसे में कार खरीदारों की डिमांड वेंटिलेटेड सीट्स की बढ़ गई है, और XL6 इसमें आगे निकल गई है। सेफ्टी के मामले में XL6 में 4 एयरबैग्स स्टैंडर्ड हैं, जबकि प्रीमियम वर्जन में 6 एयरबैग्स मिलते हैं। मारुति XL6 सेफ और कम्फर्टेबल ड्राइव का परफेक्ट कॉम्बिनेशन है।

XL6 में मारुति की कई दूसरी गाड़ियों के प्रीमियम फीचर्स पैक किए गए हैं। इसमें 360 डिग्री कैमरा, 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम लगा है। एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स भी हैं। इसके अलावा वायरलेस चार्जिंग, स्मार्ट प्ले प्रो सिस्टम और सुजुकी कनेक्ट टेलीमैटिक्स जैसी सुविधाएं XL6 को और भी खास बनाती हैं। कुल मिलाकर, मारुति XL6 फैमिली ट्रिप्स के लिए बेस्ट ऑप्शन साबित हो रही है।

Leave a Comment