Maruti Ertiga : भारत में फैमिली कार का जिक्र हो और Maruti Ertiga का नाम न आए, ऐसा हो ही नहीं सकता! अब Maruti Ertiga का 2025 अपडेटेड वर्जन धमाकेदार अंदाज में आने को तैयार है।
खबर है कि इस बार ग्राहकों को कई बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे। अगर आप भी नई Maruti Ertiga का इंतजार कर रहे हैं, तो ये खबर आपके लिए है। आइए, जानते हैं क्या-क्या नया मिलेगा इस शानदार MPV में।
बड़ा साइज, ज्यादा स्पेस
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो नई Maruti Ertiga का साइज पहले से और बड़ा होने वाला है। इसकी लंबाई को 4.39 मीटर से बढ़ाकर 4.43 मीटर किया जाएगा। हालांकि, व्हीलबेस 2.74 मीटर का ही रहेगा, लेकिन बूट स्पेस में आपको पहले से ज्यादा जगह मिलेगी।
खास बात ये है कि टूर M वैरिएंट में ये डाइमेंशन पहले से मौजूद थे, और अब इन्हें रेगुलर वर्जन में भी स्टैंडर्ड किया जा रहा है। यानी अब आपकी फैमिली ट्रिप्स में सामान रखने की टेंशन खत्म!
सेफ्टी और कम्फर्ट में इजाफा
2025 Maruti Ertiga सेफ्टी और कम्फर्ट के मामले में भी एक कदम आगे होगी। कंपनी इसमें टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS) को स्टैंडर्ड फीचर के तौर पर देगी, जिससे आपकी ड्राइविंग और सुरक्षित हो जाएगी। इसके अलावा, दूसरी पंक्ति के लिए AC वेंट्स की पोजिशन को और बेहतर किया जाएगा, ताकि पीछे बैठने वालों को ज्यादा कूलिंग मिले।
हाल ही में Maruti ने Ertiga लाइनअप में 6-एयरबैग्स को स्टैंडर्ड किया था, जिसके बाद इसकी कीमतों में थोड़ा इजाफा हुआ। फिलहाल ये MPV 9 वैरिएंट्स में उपलब्ध है, और इसकी एक्स-शोरूम कीमत 9.11 लाख से 13.40 लाख रुपये के बीच है।
पावरट्रेन में कोई बदलाव नहीं
अगर आप सोच रहे हैं कि नई Maruti Ertiga में इंजन में कुछ नया मिलेगा, तो यहां कोई सरप्राइज नहीं है। इसमें वही 1.5-लीटर K-सीरीज पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 102bhp की पावर और 136Nm का पीक टॉर्क देता है। CNG वैरिएंट में ये इंजन 87bhp की पावर और 121.5Nm टॉर्क जनरेट करता है।
ट्रांसमिशन की बात करें तो 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड रहेगा, जबकि कुछ पेट्रोल वैरिएंट्स में 6-स्पीड ऑटोमैटिक का ऑप्शन भी मिलेगा। Maruti Ertiga लंबे समय से MPV सेगमेंट में भारत की नंबर-1 कार बनी हुई है, और इसका जलवा बरकरार रहने वाला है।











