Mahindra Marazzo : महिंद्रा की नवंबर 2025 सेल्स का ब्रेकअप डेटा सामने आ गया है। कंपनी के लिए जहां Scorpio नंबर-1 कार बनकर उभरी, वहीं दूसरी तरफ Mahindra Marazzo एक बार फिर सबसे कम बिकने वाली कार रही। इस Mahindra Marazzo को पिछले महीने सिर्फ 2 ग्राहक ही मिले। हालांकि, ये पहला मौका नहीं है।
इससे पहले भी Mahindra Marazzo की सेल्स के आंकड़े ऐसे ही कमजोर रहे हैं। यही वजह है कि कंपनी Mahindra Marazzo का स्टॉक खत्म करने के लिए कई शानदार डिस्काउंट दे रही है। बता दें कि Mahindra Marazzo की एक्स-शोरूम कीमतें 14.06 लाख रुपए से लेकर 16.38 लाख रुपए तक हैं।
महिंद्रा मराजो पर सबसे बड़ा डिस्काउंट
महिंद्रा ने इस महीने अपनी 7-सीटर Mahindra Marazzo MPV पर सबसे शानदार डिस्काउंट दे रही है। इस महीने Mahindra Marazzo को खरीदने पर 4.25 लाख रुपए का बेनिफिट मिलने वाला है। खास बात ये कि ग्राहकों को ये डिस्काउंट कैश बेनिफिट के तौर पर दिया जा रहा है।
हर महीने औसतन 31 यूनिट बिकीं
Mahindra Marazzo की इस साल हुई अब तक की सेल्स की बात करें तो जनवरी में इसकी 0 यूनिट, फरवरी में इसकी 17 यूनिट, मार्च में इसकी 10 यूनिट, अप्रैल में इसकी 6 यूनिट, मई में इसकी 4 यूनिट, जून में इसकी 17 यूनिट, जुलाई में इसकी 176 यूनिट, अगस्त में इसकी 46 यूनिट, सितंबर में इसकी 3 यूनिट और नवंबर में इसकी 2 यूनिट बिकीं। इस तरह, Mahindra Marazzo की टोटल 281 यूनिट बिकीं। यानी Mahindra Marazzo की मंथली औसत सेल्स करीब 31 यूनिट की रही।
मराजो के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
महिंद्रा की इस MPV Mahindra Marazzo में 1.5 लीटर डीजल इंजन मिलेगा, जो 121 हॉर्सपावर की ताकत और 300 न्यूटन मीटर टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 6 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है। Mahindra Marazzo के सभी वेरिएंट्स में सेफ्टी के लिए एयरबैग्स, ABS, EBD, रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स मिलेंगे।
बात करें इसके फीचर्स की तो Mahindra Marazzo में 7.0 इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम (एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी वाला), रिमोट की-लेस एंट्री, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, सेंट्रल AC और 17 इंच एलॉय व्हील जैसे फीचर आते हैं।











