Mahindra BE 6 Batman Edition : महिंद्रा ने हाल ही में अपनी धांसू इलेक्ट्रिक SUV, Mahindra BE 6 Batman Edition, लॉन्च करके बाजार में तहलका मचा दिया है। पहले कंपनी ने इसे सिर्फ 300 यूनिट्स तक सीमित रखने का ऐलान किया था, लेकिन फैंस के जबरदस्त प्यार और डिमांड को देखते हुए अब Mahindra BE 6 Batman Edition की प्रोडक्शन संख्या बढ़ाकर 999 यूनिट्स कर दी गई है। अगर आप भी इस सुपरहीरो थीम वाली SUV के दीवाने हैं, तो चलिए इसके बारे में सबकुछ डिटेल में जानते हैं!
कीमत और वैरिएंट
Mahindra BE 6 Batman Edition की कीमत 27.79 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है। यह गाड़ी पैक थ्री (Pack Three) वैरिएंट पर आधारित है, लेकिन इसकी कीमत पैक थ्री से करीब 89,000 रुपये ज्यादा है। इसकी खासियत है इसका बटमैन-इंस्पायर्ड डिजाइन, जो बाहर और अंदर दोनों जगह देखने को मिलता है। बटमैन थीम वाली डिटेलिंग इसे एकदम यूनिक और स्टाइलिश लुक देती है, जो सुपरहीरो फैंस को जरूर पसंद आएगी।
बुकिंग की पूरी जानकारी
अगर आप Mahindra BE 6 Batman Edition को अपना बनाना चाहते हैं, तो अच्छी खबर ये है कि इसकी प्री-बुकिंग आज शाम 5 बजे से शुरू हो चुकी है। बुकिंग के लिए आपको 21,000 रुपये का टोकन अमाउंट जमा करना होगा, जिसकी शुरुआत 23 अगस्त सुबह 11 बजे से हो रही है। सबसे मजेदार बात? आप अपनी गाड़ी के लिए 001 से 999 तक कोई भी बैज नंबर चुन सकते हैं। हां, ये नंबर नॉन-एक्सक्लूसिव होंगे, यानी एक ही नंबर कई गाड़ियों को मिल सकता है।
डिलीवरी कब से शुरू होगी?
Mahindra BE 6 Batman Edition की डिलीवरी 20 सितंबर से शुरू होगी, और मजेदार बात ये है कि ये तारीख इंटरनेशनल बटमैन डे के साथ मेल खाती है। महिंद्रा ने इस खास मौके को और भी स्पेशल बनाने का पूरा इंतजाम किया है। इतना ही नहीं, कंपनी ने संकेत दिए हैं कि वॉर्नर ब्रदर्स (Warner Bros) के साथ उनकी पार्टनरशिप के तहत आने वाले सालों में और भी लिमिटेड-एडिशन SUVs लॉन्च हो सकती हैं।











