देश विदेश क्राइम उत्तराखंड मनोरंजन बिज़नेस ऑटो टेक्नोलॉजी खेल धर्म हेल्थ लाइफस्टाइल ई - पेपर

Lung Cancer Symptoms : फेफड़ों का कैंसर चुपके से करता है हमला, इन शुरुआती लक्षणों को पहचानें

By Rajat Sharma

Published on:


Advertisement

Lung Cancer Symptoms : फेफड़े हमारे शरीर के सबसे अहम अंगों में से एक हैं। सांस लेने और ऑक्सीजन को शरीर के हर हिस्से तक पहुँचाने का काम फेफड़े ही करते हैं।

ऐसे में जब फेफड़ों में कोई गंभीर समस्या जैसे लंग कैंसर (Lung Cancer) विकसित होती है, तो शुरुआत में इसका पता लगाना आसान नहीं होता। क्योंकि इसकी जांच बाहर से करना संभव नहीं है।

लेकिन, अच्छी बात यह है कि फेफड़ों के कैंसर के कुछ शुरुआती लक्षण शरीर के बाहर दिखाई पड़ने लगते हैं।

अगर इन संकेतों को समय रहते पहचान लिया जाए तो कैंसर को बढ़ने से रोका जा सकता है।

लगातार खांसी

सर्दी-जुकाम के दौरान खांसी होना आम बात है। लेकिन अगर आपकी खांसी एक हफ्ते से ज्यादा समय तक लगातार बनी रहती है, तो यह सामान्य नहीं है।

खासकर तब जब खांसी के साथ बलगम या खून आने लगे। यह फेफड़ों से जुड़ी गंभीर बीमारी या लंग कैंसर का संकेत हो सकता है।

सांस लेने में दिक्कत

अगर थोड़ी-सी मेहनत करने पर ही आपको सांस फूलने लगे या आपको लगता है कि सांसें छोटी हो रही हैं, तो इसे नजरअंदाज न करें।

फेफड़ों में ट्यूमर बनने पर हवा का प्रवाह बाधित होता है, जिससे सांस लेने में समस्या होने लगती है।

छाती में लगातार दर्द

कभी-कभी छाती में दर्द गैस, मांसपेशियों की जकड़न या सामान्य इंफेक्शन की वजह से भी होता है।

लेकिन अगर यह दर्द लंबे समय तक बना रहे, खासकर खांसी के साथ या बिना खांसी के भी महसूस हो, तो यह फेफड़ों के कैंसर का संकेत हो सकता है। यह दर्द कंधे और पीठ तक भी फैल सकता है।

बिना कारण वजन कम होना

अगर आपने अपनी डाइट या एक्सरसाइज रूटीन में कोई बदलाव नहीं किया और फिर भी वजन अचानक तेजी से कम होने लगे, तो यह शरीर में कैंसर सेल्स के फैलने का संकेत हो सकता है।

कैंसर सेल्स शरीर की ऊर्जा को तेजी से खा जाते हैं, जिससे वजन लगातार घटता चला जाता है।

सिरदर्द और हड्डियों में दर्द

फेफड़ों का कैंसर अगर आगे बढ़कर हड्डियों या दिमाग तक पहुंच जाता है, तो इससे सिर और हड्डियों में लगातार दर्द होने लगता है।

खासकर रात के समय हड्डियों का दर्द और ज्यादा बढ़ सकता है। इसे हल्के में लेना खतरनाक साबित हो सकता है।

Leave a Comment