Kia EV6 & EV9 : किआ इंडिया ने हाल ही में अपनी अगस्त सेल्स का ब्रेकअप जारी किया है, और खबर चौंकाने वाली है। कंपनी की दो दमदार इलेक्ट्रिक SUV, Kia EV6 और Kia EV9, की बिक्री पिछले महीने शून्य यूनिट रही। यह लगातार पांचवां महीना है जब इन दोनों कारों की सेल्स जीरो पर अटकी हुई है। अप्रैल से ही Kia EV6 और Kia EV9 की बिक्री थम गई है।
हालांकि, ये दोनों कारें कंपनी की वेबसाइट पर लिस्टेड हैं, और वहां से बुकिंग भी हो रही है। Kia EV9 सिंगल चार्ज पर 561 किमी की रेंज देती है, जबकि Kia EV6 फेसलिफ्ट 663 किमी की शानदार रेंज ऑफर करती है। आइए, इन दोनों इलेक्ट्रिक SUV के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस की पूरी डिटेल जानते हैं।
2025 Kia EV6 फेसलिफ्ट: क्या है नया?
किआ इंडिया ने हाल ही में Kia EV6 फेसलिफ्ट को लॉन्च किया है, जो अब सिर्फ सिंगल वैरिएंट GT-Line AWD में उपलब्ध है। इस अपडेटेड मॉडल में स्टाइलिंग में कई बदलाव किए गए हैं। इसमें स्लीक हेडलैंप, रीप्रोफाइल्ड बंपर और नए डिजाइन के अलॉय व्हील दिए गए हैं। हालांकि, कार के बाहरी हिस्से में बाकी कोई बदलाव नहीं हुआ है। इंटीरियर की बात करें तो Kia EV6 में नया स्टीयरिंग व्हील और कर्व्ड ट्विन-स्क्रीन पैनोरमिक सेटअप मिलता है।
Kia EV6 की खासियत में फिंगरप्रिंट-बेस्ड स्टार्टअप, लेवल-2 ADAS सूट, पावर्ड और वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, पैनोरमिक सनरूफ और 14-स्पीकर मेरिडियन साउंड सिस्टम शामिल हैं।
इस फेसलिफ्ट मॉडल में 84kWh का बैटरी पैक है, जो MIDC साइकिल के अनुसार 663 किमी की रेंज देता है। भारत-स्पेक Kia EV6 में दो इलेक्ट्रिक मोटर हैं, जो 325PS की पावर और 605Nm का पीक टॉर्क जनरेट करते हैं। यह कार उन लोगों के लिए है जो स्टाइल और परफॉर्मेंस का मिश्रण चाहते हैं।
Kia EV9: पावर और लग्जरी का तगड़ा कॉम्बो
Kia EV9 भारत में 99.8kWh बैटरी पैक के साथ आती है, जो डुअल इलेक्ट्रिक मोटर को पावर देता है। यह ऑल-व्हील-ड्राइव SUV 384hp की पावर और 700Nm का पीक टॉर्क जनरेट करती है, जिससे यह मात्र 5.3 सेकेंड में 0-100 किमी/घंटा की स्पीड पकड़ लेती है। सिंगल चार्ज पर यह 561 किमी की ARAI-सर्टिफाइड रेंज देती है। 350kW DC फास्ट चार्जर से इसकी बैटरी 24 मिनट में 10 से 80 प्रतिशत तक चार्ज हो जाती है।
Kia EV9 में 6-सीट लेआउट स्टैंडर्ड है, जिसमें सेकेंड रो में कैप्टन सीट्स हैं। इन सीट्स में इलेक्ट्रिक एडजस्टमेंट, मसाज फंक्शन और एडजस्टेबल लेग सपोर्ट जैसे फीचर्स मिलते हैं। अन्य फीचर्स में 12.3-इंच टचस्क्रीन, इतना ही बड़ा इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, थ्री-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, डुअल इलेक्ट्रिक सनरूफ, हेड-अप डिस्प्ले, डिजिटल इनसाइड रियर-व्यू मिरर, व्हीकल-टू-लोड फंक्शनैलिटी, 14-स्पीकर मेरिडियन ऑडियो सिस्टम, डिजिटल की और किआ कनेक्ट की लेटेस्ट टेक्नोलॉजी शामिल हैं।
सेफ्टी में भी बेमिसाल
सेफ्टी के मामले में Kia EV9 किसी से पीछे नहीं है। इस e-SUV में 10 एयरबैग, ESC, डाउनहिल ब्रेक कंट्रोल, व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट, फ्रंट, रियर और बैक पार्किंग सेंसर, ऑल-व्हील डिस्क ब्रेक, 360-डिग्री कैमरा और लेवल-2 ADAS फीचर्स हैं। इनमें फॉरवर्ड कोलिजन वार्निंग, लेन डिपार्चर वार्निंग, एडॉप्टिव क्रूज कंट्रोल, हाई बीम असिस्ट और लेन कीप असिस्ट जैसे फीचर्स शामिल हैं।











