KBC 17 Vishal Shekhar : टीवी का सबसे पॉपुलर रियलिटी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति 17’ हमेशा किसी न किसी वजह से सुर्खियों में रहता है। कभी बिग बी खुद अपनी जिंदगी के मजेदार किस्से सुनाते हैं, तो कभी कंटेस्टेंट अपने संघर्ष की कहानी रोते-हंसते बयां करते हैं। सेलिब्रिटी गेस्ट भी आते हैं और अमिताभ बच्चन के साथ अपना फैन मोमेंट जीते हैं।
अब शो का आने वाला एपिसोड तो और भी धमाकेदार होने वाला है क्योंकि हॉट सीट पर बैठने आ रहे हैं मशहूर म्यूजिक कंपोजर विशाल ददलानी और शेखर रवजियानी।
शो के लेटेस्ट प्रोमो में देखा जा सकता है कि अमिताभ बच्चन दोनों से एक मजेदार सवाल पूछते हैं – “कोई ऐसा गाना जो आपने कुछ और सोचकर बनाया था, लेकिन रिलीज होने के बाद ओरिजिनल से भी ज्यादा हिट हो गया?” जवाब में शेखर रवजियानी फिल्म ‘ओम शांति ओम’ के सुपरहिट गाने ‘मैं अगर कहूं’ का वो राज खोल देते हैं, जो शायद ही किसी को पता हो।
‘मैं अगर कहूं’ का ओरिजिनल वर्जन क्या था? शेखर ने खुद गाकर सुनाया
शेखर ने बताया, “सर, ‘ओम शांति ओम’ में एक रोमांटिक गाना था। हमारे पास पहले एक अलग आइडिया था – बादलों से मैंने मुलाकात की… आसमां से अपने दिल की बात की…” और फिर शेखर लाइव गाकर सुनाते हैं पूरा पुराना वर्जन! ये सुनकर स्टूडियो में हर कोई हैरान रह गया।
बाद में फराह खान ने ये ट्यून जावेद अख्तर साहब को सुनाई और उन्होंने कमाल के बोल लिख दिए – “तुमको पाया है तो जैसे खोया हूं… कहना भी चाहूं तो तुमसे क्या कहूं…” और यही गाना ‘मैं अगर कहूं’ बनकर सुपर डुपर हिट हो गया। केबीसी के सेट पर शेखर का ओरिजिनल वर्जन सुनकर फैंस भी दीवाने हो रहे हैं।
Vishal Dadlani का 25 साल पुराना सपना आखिरकार पूरा हुआ
विशाल ददलानी तो बचपन से ही केबीसी के दीवाने रहे हैं। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर इमोशनल पोस्ट शेयर की – “मेरा 25 साल पुराना सपना सच हो गया। मैं हमेशा से कौन बनेगा करोड़पति खेलना चाहता था।
मैसेज भेजता था, फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट खेलता था, पूरी कोशिश की और आज आखिरकार हॉट सीट पर बैठ गया।” पोस्ट में उन्होंने सोनी टीवी और अमिताभ बच्चन को दिल से थैंक्यू कहा। दोनों म्यूजिक डायरेक्टर्स का ये एपिसोड जल्द ही ऑन एयर होगा, फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।











