देश विदेश क्राइम उत्तराखंड मनोरंजन बिज़नेस ऑटो टेक्नोलॉजी खेल धर्म हेल्थ लाइफस्टाइल ई - पेपर

IPL 2026: मुंबई इंडियंस का मास्टरस्ट्रोक, 2020 के चैंपियन स्पिनर की होगी वापसी

By Rajat Sharma

Published on:


Advertisement

IPL 2026 : IPL 2026 का सीजन आने से पहले सभी टीमों ने अपने स्क्वॉड को और मजबूत बनाने की जंग छेड़ दी है. नीलामी में अभी टाइम है, लेकिन ट्रेडिंग विंडो में तो हंगामा मच गया है. संजू सैमसन, रवींद्र जडेजा और सैम करन के ट्रेड पर सबकी आंखें टिकी हैं. लेकिन इनके अलावा भी कई खिलाड़ियों की अदला-बदली की खबरें गर्म हैं.

और इस रेस में 5 बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस सबसे एक्टिव दिख रही है. पिछले 5 सीजन से ट्रॉफी से दूर रही MI अब उस खिलाड़ी को वापस बुलाना चाहती है, जिसने 2020 में आखिरी खिताब जिताने में अहम रोल प्ले किया था.

राहुल चाहर की हो पाएगी वापसी?

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, मुंबई इंडियंस अपने स्पिन डिपार्टमेंट को पावरफुल बनाने की तैयारी में जुट गई है. इसके लिए फ्रेंचाइजी ने अपने दो पुराने लेग स्पिनर्स पर नजर टिका दी है, जो अभी अलग-अलग टीमों में खेल रहे हैं.

इनमें से एक हैं राहुल चाहर, जो फिलहाल सनराइजर्स हैदराबाद के साथ हैं. लेकिन पिछले IPL में वो सिर्फ एक मैच ही खेल पाए थे. MI ने अभी SRH से बातचीत शुरू नहीं की है, लेकिन अपने इस पुराने स्टार को वापस लाने के लिए बेकरार है.

राहुल चाहर उस मुंबई इंडियंस टीम का हिस्सा थे, जिसने 2020 में आखिरी बार IPL ट्रॉफी उठाई थी. उसके बाद वो पंजाब किंग्स और अब SRH का सफर तय कर चुके हैं. लेकिन ये डील MI के लिए आसान नहीं होगी.

टीम कैश डील करना चाहती है, यानी कोई खिलाड़ी नहीं देना चाहती. राहुल की कीमत 3.2 करोड़ है और इतनी बड़ी रकम जुटाना अभी मुंबई के लिए मुश्किल लग रहा है.

दूसरे विकल्प पर भी MI की नजर

अगर राहुल चाहर का सौदा किसी वजह से फंस जाता है, तो मुंबई एक और पुराने स्पिनर को वापस लाने की कोशिश कर सकती है. रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि कोलकाता नाइट राइडर्स के लेग स्पिनर मयंक मार्कंडे को MI फिर से अपने साथ जोड़ना चाहती है. यहां भी कैश डील का प्लान है और जल्द ही KKR के सामने प्रपोजल रखा जा सकता है.

अच्छी बात ये है कि मयंक की कीमत सिर्फ 30 लाख है, जो मुंबई ने KKR को दी थी. यानी ये डील काफी आसान हो सकती है. मयंक ने 2018 में MI के लिए ही IPL में डेब्यू किया था.

Leave a Comment