देश विदेश क्राइम उत्तराखंड मनोरंजन बिज़नेस ऑटो टेक्नोलॉजी खेल धर्म हेल्थ लाइफस्टाइल ई - पेपर

दरोगा की क्रूरता, शादीशुदा प्रेमिका को रॉड से पीटा, न्यूड शव सड़क पर फेंका, कुत्ते नोच रहे थे!

By Rajat Sharma

Published on:


Advertisement

Hamirpur murder case : हमीरपुर में एक दिल दहला देने वाली घटना ने सभी को हैरान कर दिया। एक दरोगा ने अपनी शादीशुदा प्रेमिका की लोहे की रॉड से पीट-पीटकर हत्या कर दी।

इसके बाद उसने शव को निर्वस्त्र कर कार की डिग्गी में रखा और सड़क किनारे फेंक दिया। सुबह जब लोगों ने शव देखा, तो कुत्ते उसे नोच रहे थे। पुलिस ने इस सनसनीखेज मामले में तुरंत कार्रवाई की और आरोपी दरोगा को गिरफ्तार कर लिया। आइए, इस वारदात की पूरी कहानी जानते हैं।

प्रेमिका की हत्या का खौफनाक मंजर

घटना हमीरपुर के मौदहा-राठ रोड पर रमना गांव के पास की है। 13 नवंबर को सुबह लोगों ने सड़क किनारे झाड़ियों में एक महिला का नग्न शव देखा। शव के आसपास खून बिखरा हुआ था और कुत्ते उसे नोच रहे थे। पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की। मृतका की पहचान महोबा की रहने वाली किरन सिंह के रूप में हुई। किरन का पति विनोद आर्मी में है और वह कबरई में रहती थी।

दरोगा और प्रेमिका का था गहरा रिश्ता

जांच में सामने आया कि किरन का कबरई थाने में तैनात दरोगा अंकित यादव के साथ प्रेम संबंध था। अंकित 2023 बैच का दरोगा है और 2024 से कबरई थाने में कार्यरत था। किरन का अपने पति विनोद के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मुकदमा चल रहा था, जिसकी जांच अंकित ही कर रहा था। थाने में मुलाकातों के दौरान दोनों करीब आए और अक्सर एक साथ घूमने जाया करते थे। लेकिन इस रिश्ते ने एक खौफनाक मोड़ ले लिया।

झगड़े ने ले ली जान

एसपी दीक्षा शर्मा ने बताया कि 12 नवंबर को किरन और अंकित अंकित की कार में घूमने निकले थे। रास्ते में किसी बात को लेकर दोनों में तीखी बहस हो गई। गुस्से में अंकित ने कार में रखी लोहे की रॉड से किरन पर ताबड़तोड़ वार किए। किरन की मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद अंकित ने शव को निर्वस्त्र किया और मौदहा कोतवाली क्षेत्र में राठ रोड के किनारे झाड़ियों में फेंक दिया।

पुलिस की त्वरित कार्रवाई

13 नवंबर को शव मिलने के बाद पुलिस ने तीन टीमें गठित कीं। कॉल डिटेल और पूछताछ से अंकित पर शक गहराया। दो दिन की गहन जांच के बाद रविवार सुबह पुलिस ने अंकित को महोबा में उसके सरकारी आवास से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अब इस मामले में और गहराई से जांच कर रही है ताकि वारदात के पीछे के सभी कारणों का पता लगाया जा सके।

Leave a Comment