
India vs South Africa : साउथ अफ्रीका ने भारत के खिलाफ पहला टेस्ट मैच सिर्फ 3 दिन में जीत लिया है. कोलकाता में खेले गए इस मुकाबले में उसने भारतीय टीम को बुरी तरह से हराया. इस शानदार जीत के साथ साउथ अफ्रीका ने 2 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. साथ ही, ईडन गार्डन्स पर 53 साल पुराना रिकॉर्ड भी तोड़ दिया. साउथ अफ्रीका ने यहां सबसे कम स्कोर डिफेंड करने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.
भारत नहीं, साउथ अफ्रीका ने बनाया ये रिकॉर्ड
साउथ अफ्रीका ने भारत के सामने जीत के लिए 124 रनों का लक्ष्य रखा था. ये टारगेट देखने में तो छोटा लग रहा था, लेकिन ईडन गार्डन्स पर इसे हासिल करना किसी पहाड़ पर चढ़ने जैसा था. अगर भारतीय टीम ये चेज कर लेती तो वो 21 साल पुराने अपने ही रिकॉर्ड को तोड़ देती. लेकिन ऐसा नहीं हुआ. बल्कि साउथ अफ्रीका ने 124 रन डिफेंड करके 53 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया.
साउथ अफ्रीका ने भारत को 30 रन से हराया
124 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम दूसरी पारी में 100 रन भी नहीं बना सकी. कप्तान शुभमन गिल पहले से ही चोट की वजह से बाहर थे, जिसका बड़ा झटका टीम को लगा. उसके बाद बाकी 9 विकेट सिर्फ 93 रनों पर गिर गए. नतीजा ये रहा कि साउथ अफ्रीका ने 30 रनों से जीत हासिल की और भारत में 15 साल बाद अपना पहला टेस्ट मैच जीता.
53 साल का रिकॉर्ड टूटा
ईडन गार्डन्स पर सबसे कम टोटल डिफेंड करने का रिकॉर्ड पहले 192 रनों का था, जो 1972 में बना था. लेकिन अब, 53 साल बाद साउथ अफ्रीका ने 124 रन डिफेंड करके वो रिकॉर्ड तोड़ दिया है.
ऐसे नतीजे तक पहुंचा टेस्ट मैच
मैच की बात करें तो साउथ अफ्रीका ने पहली पारी में 159 रन बनाए. जवाब में भारत ने 189 रन बनाकर 30 रनों की बढ़त ली. साउथ अफ्रीका की दूसरी पारी 154 रनों पर सिमटी और भारत को 124 रनों का लक्ष्य मिला. लेकिन उस लक्ष्य के सामने भारतीय बैटिंग लाइनअप पूरी तरह बिखर गई.










