देश विदेश क्राइम उत्तराखंड मनोरंजन बिज़नेस ऑटो टेक्नोलॉजी खेल धर्म हेल्थ लाइफस्टाइल ई - पेपर

India vs South Africa 2nd Test : गुवाहाटी पिच देखकर रोहित-विराट भी डर गए! घास हटते ही खेल पलट जाएगा

By Rajat Sharma

Published on:


Advertisement

India vs South Africa 2nd Test : भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरा टेस्ट मैच 22 नवंबर से गुवाहाटी में शुरू होने वाला है और इस मुकाबले से पहले सबसे बड़ा सवाल यही है कि 22 गज की पट्टी कैसी होगी? अब इस सवाल का जवाब लगभग मिल गया है क्योंकि स्टेडियम की पिच की पहली तस्वीर सामने आ चुकी है।

हैरानी की बात ये है कि गुवाहाटी में लाल मिट्टी की बजाय लाल बजरी से पिच तैयार की गई है और उस पर ढेर सारी हरी-हरी घास चढ़ी हुई है। हालांकि सूत्र बता रहे हैं कि मैच से ठीक एक दिन पहले ये घास हटा दी जाएगी, उसके बाद ही साफ हो पाएगा कि ये पिच असल में किसका साथ देगी।

गुवाहाटी की पिच किसे बनाएगी सुपरस्टार – स्पिनरों को या तेज गेंदबाजों को?

गुवाहाटी के बारसापारा स्टेडियम में अब तक सिर्फ वनडे और टी20 मैच ही हुए हैं, टेस्ट क्रिकेट का यहां पहली बार आगमन हो रहा है। यानी टीम इंडिया को भी नहीं पता कि यहां बल्लेबाजी करना आसान होगा या गेंदबाजी। लेकिन जो शुरुआती तस्वीरें आई हैं, उनमें घास के साथ-साथ लाल बजरी दिख रही है, जिससे लग रहा है कि एक बार फिर स्पिन गेंदबाजों का जलवा रहेगा। अगर ऐसा हुआ तो टॉस की अहमियत और भी ज्यादा बढ़ जाएगी।

टॉस हारे तो सीधे मैच हारे? चौथी पारी में रनों का अकाल

अगर पिच स्पिन करती दिखी तो चौथी पारी में रन बनाना बेहद मुश्किल हो जाएगा। कोलकाता टेस्ट में भी कुछ ऐसा ही हुआ था, जहां टीम इंडिया 100 रन भी नहीं बना पाई थी। ऐसे में अगर ऋषभ पंत (जो शुभमन गिल की गैरमौजूदगी में कप्तानी कर रहे हैं) टॉस हार गए और पहले गेंदबाजी करनी पड़ी, तो मुश्किल बहुत बढ़ सकती है। पंत की किस्मत चली तो वो टॉस जीतकर पहले बैटिंग जरूर चुनेंगे, वरना जीत की राह बहुत कठिन हो जाएगी।

टीम इंडिया के लिए नई टेंशन – 7 लेफ्ट हैंड बैट्समैन

शुभमन गिल इस टेस्ट से बाहर हैं और उनकी जगह नंबर-4 पर संभवतः साई सुदर्शन को मौका मिलेगा। साई बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं। अगर वो खेलते हैं तो भारतीय प्लेइंग-XI में यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत, रविंद्र जडेजा, सरफराज खान, दिनेश कार्तिक (अगर खेलें), वॉशिंगटन सुंदर और साई सुदर्शन – कुल 7 लेफ्ट हैंडर हो जाएंगे।

इतने सारे बाएं हाथ के बल्लेबाज एक साथ होने से दक्षिण अफ्रीका के स्पिनर केशव महाराज और तेज गेंदबाजों को एक ही तरह की लाइन-लेंथ से लगातार विकेट मिलने का फायदा हो सकता है। ये टीम इंडिया के लिए बड़ी मुसीबत बन सकता है।

Leave a Comment