Honor 500 Series : Honor 500 Series जल्द ही मार्केट में धमाका करने वाली है! ऑनर की ये नई स्मार्टफोन सीरीज चीन में बहुत जल्द लॉन्च होने जा रही है। हाल ही में इस सीरीज के दो मॉडल (MEY-AN00 और MEP-AN00) को चीन के 3C सर्टिफिकेशन साइट पर स्पॉट किया गया है। अभी तक कंपनी ने Honor 500 Series की लॉन्च डेट को ऑफिशियली कन्फर्म नहीं किया है, लेकिन लीक और बेंचमार्क से पता चल रहा है कि ये फोन कमाल के फीचर्स के साथ आने वाले हैं।
खास बात ये है कि Honor 500 Series का MEY-AN00 मॉडल गीकबेंच बेंचमार्क पर लीक हो गया है। लिस्टिंग के मुताबिक ये फोन पावरफुल Snapdragon 8 Elite चिपसेट के साथ आएगा और माना जा रहा है कि यही Honor 500 Pro होगा। वहीं दूसरा मॉडल MEY-AN00 Honor 500 हो सकता है, जिसमें Snapdragon 8s Gen 4 चिपसेट दिया जाएगा। मतलब दोनों ही फोन गेमिंग और मल्टीटास्किंग में तगड़ा परफॉर्मेंस देने वाले हैं!
रैम, स्टोरेज और शानदार कलर ऑप्शन
गीकबेंच लिस्टिंग से पता चला है कि Honor 500 Pro में 16GB रैम होगी और ये फोन Android 16 पर चलेगा। सिंगल-कोर टेस्ट में इसे 3100 पॉइंट्स और मल्टी-कोर में 9463 पॉइंट्स मिले हैं – यानी परफॉर्मेंस लेवल टॉप क्लास! कंपनी ने पहले ही कन्फर्म कर दिया है कि Honor 500 Series के वेरिएंट कुछ इस तरह होंगे – 12GB+256GB, 12GB+512GB, 16GB+512GB और 16GB+1TB। कलर की बात करें तो Honor 500 Series चार खूबसूरत शेड्स में आएगी – Aquamarine, Starlit Pink, Obsidian Black और Moonlight Silver।
200MP कैमरा सेटअप जो उड़ा देगा होश
लीक्स की मानें तो Honor 500 Series में जबरदस्त कैमरा सेटअप मिलने वाला है। इसमें 200 मेगापिक्सल का मेन कैमरा, 12 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड और 50 मेगापिक्सल पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस हो सकता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है। डिस्प्ले की बात करें तो 6.55 इंच का 1.5K OLED पैनल 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आएगा – स्क्रॉलिंग और गेमिंग का मजा दोगुना।
8000mAh की दैत्याकार बैटरी और फास्ट चार्जिंग
सबसे बड़ी खबर – Honor 500 Series में 8000mAh की विशाल बैटरी मिल सकती है! ये बैटरी 100W वायर्ड और 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करेगी। यानी एक बार चार्ज करने पर दिनभर तो क्या, दो दिन भी आराम से निकल जाएंगे। सिक्योरिटी के लिए अल्ट्रा-सोनिक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया जाएगा।
लीक रिपोर्ट्स के अनुसार Honor 500 Series को 24 नवंबर 2025 को चीन में लॉन्च किया जा सकता है। भारत में कब आएगी, ये अभी पता नहीं, लेकिन जैसे ही लॉन्च होगी – हम सबसे पहले बताएंगे।











