देश विदेश क्राइम उत्तराखंड मनोरंजन बिज़नेस ऑटो टेक्नोलॉजी खेल धर्म हेल्थ लाइफस्टाइल ई - पेपर

हार्दिक पंड्या की नई वाली ने फ्लॉन्ट की डायमंड रिंग, सगाई हुई या कुछ और?

By Rajat Sharma

Published on:


Advertisement

Hardik Pandya Mahieka Sharma Engagement : भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पंड्या और मॉडल माहिका शर्मा की तस्वीरें सोशल मीडिया पर आए दिन वायरल होती रहती हैं। अब तो हालत ये हो गई है कि फैंस कयास लगा रहे हैं कि दोनों ने गुपचुप तरीके से सगाई कर ली है। वजह? माहिका के हाथ में नजर आई एक चमचमाती डायमंड रिंग।

हार्दिक की एक हालिया पोस्ट में वो माहिका को ड्रिंक दे रहे हैं और इसी दौरान उनके बाएं हाथ की उंगली में वो शानदार रिंग साफ दिख रही है। फैंस तो बस यही कह रहे हैं – ये तो सगाई की रिंग लग रही है।

प्यार की पिच पर फिर आउट हुए हार्दिक?

सोशल मीडिया पर फैंस जोर-शोर से दावा कर रहे हैं कि हार्दिक और माहिका ने सगाई कर ली है। हालांकि हम इसकी कोई पुष्टि नहीं कर रहे हैं। ना तो हार्दिक ने और ना ही माहिका ने कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट किया है। बता दें, माहिका प्रोफेशनल मॉडल हैं और नताशा स्टैंकोविच से तलाक के बाद हार्दिक इन्हीं के साथ सबसे ज्यादा नजर आ रहे हैं।

पहली बार दोनों को मुंबई एयरपोर्ट पर साथ स्पॉट किया गया था। उसके बाद पिछले महीने हार्दिक के बर्थडे से ठीक पहले दोनों विदेश ट्रिप पर निकल गए। फिर दिवाली पूजा हो या फैमिली फोटोज – हर जगह माहिका हार्दिक के साथ चिपकी नजर आईं। अब ये रिंग वाली फोटो ने तो हंगामा मचा दिया है!

 

नताशा से हो चुका है तलाक

याद दिला दें, हार्दिक पंड्या ने साल 2020 में सर्बियन मॉडल-अभिनेत्री नताशा स्टैंकोविच से शादी की थी। लेकिन पिछले साल जुलाई में दोनों का तलाक हो गया। उनके एक बेटा भी है, जिसका नाम अगस्त्य है।

लगता है हार्दिक पंड्या एक बार फिर प्यार की पिच पर क्लीन बोल्ड हो गए हैं। वैसे क्रिकेट की बात करें तो वो साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में वापसी कर सकते हैं। वनडे सीरीज में उन्हें आराम दिए जाने की खबरें हैं। फैंस बस इंतजार कर रहे हैं – अगला अपडेट क्या आएगा, क्रिकेट का या पर्सनल लाइफ का?

Leave a Comment