देश विदेश क्राइम उत्तराखंड मनोरंजन बिज़नेस ऑटो टेक्नोलॉजी खेल धर्म हेल्थ लाइफस्टाइल ई - पेपर

Groww Share Price : Groww शेयर 10% धड़ाम! लोअर सर्किट लगा, अब निवेशक क्या करें?

By Rajat Sharma

Published on:


Advertisement

Groww Share Price : पॉपुलर स्टॉक ब्रोकिंग प्लेटफॉर्म Groww की पैरेंट कंपनी BillionBrains Garage Ventures के शेयरों में बुधवार 19 नवंबर को जबरदस्त गिरावट देखने को मिली।

स्टॉक पूरे 10% टूट गया और लोअर सर्किट लग गया। तेज उछाल के बाद ये गिरावट प्रॉफिट बुकिंग की वजह से आई है। निवेशकों ने जमकर मुनाफा वसूली की, जिससे Groww Share Outlook एकदम बदल गया।

Groww के शेयरों ने 12 नवंबर को शेयर बाजार में धमाकेदार एंट्री की थी। BSE पर ये IPO प्राइस से 14% प्रीमियम पर ₹114 प्रति शेयर पर लिस्ट हुए। इसके बाद महज पांच ट्रेडिंग सेशन में स्टॉक अपने IPO प्राइस से करीब 94% चढ़ गया और हाई लेवल ₹193.91 पर पहुंचा। लेकिन बुधवार को Groww Share Price 10% के लोअर सर्किट पर ₹169.89 प्रति शेयर पर बंद हुआ।

निवेशकों के लिए क्या सलाह है?

लक्ष्मीश्री सिक्योरिटीज के हेड ऑफ रिसर्च अंशुल जैन ने Groww Share Outlook पर अपनी राय दी। उन्होंने बताया कि स्टॉक में ₹179 का स्टॉप लॉस था, जो ट्रिगर हो गया। अब 150 रुपये के लेवल पर गैप बना हुआ है, जो भर सकता है। फिलहाल Groww के शेयर में कोई नई पोजीशन न लें, जब तक IPO का मजबूत बेस न बन जाए। अगर आपने पहले निवेश किया है, तो इन बातों को ध्यान में रखकर फैसला लीजिए।

लिस्टिंग के सिर्फ 5 दिन में डबल हो गया था शेयर

Groww के शेयर बाजार में डेब्यू के महज पांच दिन बाद मंगलवार तक स्टॉक अपनी IPO प्राइस ₹100 से लगभग दोगुना हो चुका था। पिछले कारोबारी सत्र तक Groww Share Price IPO प्राइस से करीब 94% ऊपर था। मंगलवार को ट्रेडिंग में Groww के 46 करोड़ से ज्यादा शेयरों का लेन-देन हुआ, लेकिन सिर्फ 8.24 करोड़ शेयरों की डिलीवरी हुई।

कंपनी ला रही है तिमाही नतीजे

Groww के लिए बड़ा इवेंट शुक्रवार 21 नवंबर को है। कंपनी अपने तिमाही नतीजे जारी करेगी, जो लिस्टिंग के बाद पहला फाइनेंशियल अपडेट होगा। निवेशक इसी को देखकर आगे का Groww Share Outlook तय करेंगे।

कंपनी का फाइनेंशियल परफॉर्मेंस कैसा रहा?

FY23 से FY25 के बीच Groww का रेवेन्यू ₹1,141 करोड़ से बढ़कर ₹3,902 करोड़ हो गया। ये करीब 85% CAGR की शानदार ग्रोथ दिखाता है। इसी दौरान प्रॉफिट आफ्टर टैक्स (PAT) ₹458 करोड़ से ₹1,824 करोड़ तक पहुंचा। EBITDA भी ₹399 करोड़ से बढ़कर ₹2,371 करोड़ हो गया, जो ऑपरेटिंग लेवरेज की ताकत बताता है।

सबसे ज्यादा एक्टिव यूजर्स इसी प्लेटफॉर्म के पास

FY2025 में Groww का रेवेन्यू ₹3,902 करोड़ रहा, जो एंजेल वन (₹5,238 करोड़) और जेरोधा (₹8,500 करोड़) से कम है। लेकिन एक्टिव कस्टमर्स की संख्या में Groww सबसे आगे है – पूरे 1.29 करोड़ यूजर्स! ये इसे कंपटीटर्स से बड़ा एडवांटेज देता है। Groww Share Outlook लंबे समय में इसी यूजर बेस पर मजबूत नजर आता है।

Leave a Comment