देश विदेश क्राइम उत्तराखंड मनोरंजन बिज़नेस ऑटो टेक्नोलॉजी खेल धर्म हेल्थ लाइफस्टाइल ई - पेपर

उत्तराखंड में 134 पदों पर निकली सरकारी भर्ती, आज से करें आवेदन

By Rajat Sharma

Published on:


Advertisement

उत्तराखंड में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) के तहत स्वास्थ्य विभाग 134 सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों (CHO) की सीधी भर्ती करने जा रहा है। एचएनबी चिकित्सा शिक्षा विश्वविद्यालय ने इसके लिए आज, 22 दिसंबर से ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने इस नई भर्ती की आधिकारिक पुष्टि की है। उन्होंने स्पष्ट किया कि पहाड़ और मैदानी इलाकों में स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए विभाग तेजी से खाली पदों को भर रहा है। इच्छुक अभ्यर्थी विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से सीधे अपना आवेदन जमा कर सकते हैं।

विभाग ने जिलों के हिसाब से रिक्तियों का ब्यौरा भी जारी कर दिया है। इस भर्ती में सबसे ज्यादा 24 पद पौड़ी जिले के हिस्से आए हैं। इसके बाद ऊधमसिंह नगर में 20, पिथौरागढ़ में 16 और अल्मोड़ा में 15 सीएचओ तैनात किए जाएंगे। हरिद्वार में 14, चमोली में 13 और टिहरी में 10 पदों पर नियुक्ति होगी। वहीं, चंपावत में सात, राजधानी देहरादून में छह, उत्तरकाशी में पांच और नैनीताल में चार पद भरे जाएंगे।

Leave a Comment