देश विदेश क्राइम उत्तराखंड मनोरंजन बिज़नेस ऑटो टेक्नोलॉजी खेल धर्म हेल्थ लाइफस्टाइल ई - पेपर

Google Pixel 10 : प्रीमियम Google Pixel 10 अब बजट में, ऑफर देखकर दंग रह जाएंगे

By Rajat Sharma

Updated on:


Advertisement

Google Pixel 10 : अगर आप ऐसी प्रीमियम smartphone डील की तलाश में हैं जिसमें कैमरा हो हाई-एंड और कीमत हो बजट में, तो Amazon का यह ऑफर आपके लिए परफे

क्ट है। Google Pixel 10 अपनी शानदार इमेजिंग क्षमता के लिए जाना जाता है, और इस समय Amazon पर इस फोन पर ₹10,000 से भी ज्यादा की सीधी छूट मिल रही है। इसके साथ बैंक ऑफर्स भी अलग से उपलब्ध हैं, जिससे यह डील और भी दमदार बन जाती है।

Google Tensor Processor और धांसू कैमरा सेटअप

Google Pixel 10 की सबसे बड़ी खासियत है कंपनी का एक्सक्लूसिव Google Tensor प्रोसेसर, जो फोन को बेहद तेज परफॉर्मेंस देता है। फोन में 20x Super Res Zoom और नया 5x टेलीफोटो लेंस भी शामिल है।

Camera Coach फीचर फोटोग्राफी को आसान बनाता है, खासकर कम रोशनी में भी बेहतरीन रिजल्ट देता है।
फोन में IP68 रेटिंग और Gorilla Glass Victus 2 की मजबूत प्रोटेक्शन मिलती है।

Amazon पर Google Pixel 10 का धमाकेदार ऑफर

ऑनलाइन रिटेलर Amazon इस स्मार्टफोन को ₹79,999 की जगह सिर्फ ₹69,848 में बेच रहा है। अगर आप कुछ चुनिंदा बैंक कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो आपको ₹3,000 तक का अतिरिक्त डिस्काउंट भी मिल सकता है।

इसके अलावा बैंक इंसेंटिव और कैशबैक भी मिल रहे हैं।

अगर आप अपना पुराना फोन एक्सचेंज करते हैं तो ₹50,050 तक का एक्सचेंज बोनस मिल सकता है, जो आपके पुराने डिवाइस की स्थिति और मॉडल पर निर्भर करेगा।
(संबंधित: ₹20,000 के अंदर Samsung और OnePlus के टॉप 5G स्मार्टफोन्स)

Google Pixel 10 5G के फुल स्पेसिफिकेशन्स

Google Pixel 10 में 6.3-इंच का OLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसकी पीक ब्राइटनेस 3000 nits और रिफ्रेश रेट 120Hz है।
फोन में Google का ही Tensor G5 प्रोसेसर दिया गया है, साथ में 12GB RAM और 256GB स्टोरेज।

रीयर ट्रिपल कैमरा सेटअप में शामिल है

  • 48MP वाइड एंगल लेंस
  • 13MP अल्ट्रा-वाइड लेंस
  • 10.8MP टेलीफोटो सेंसर

सेल्फी के लिए 10.5MP का कैमरा मौजूद है। फोन में 4970mAh की बैटरी है, जिसे 30W वायर्ड और 15W (Qi2) वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है।

Leave a Comment