देश विदेश क्राइम उत्तराखंड मनोरंजन बिज़नेस ऑटो टेक्नोलॉजी खेल धर्म हेल्थ लाइफस्टाइल ई - पेपर

Gold Price Today : 20 नवंबर को सोना फिर महंगा, शादी सीजन में बढ़ी खरीदारों की चिंता

By Rajat Sharma

Published on:


Advertisement

Gold Price Today : सोने और चांदी की कीमतों में लगातार हो रहे उतार-चढ़ाव के बीच आज 20 नवंबर को भारतीय बाजार में एक बार फिर जबरदस्त तेजी देखने को मिली है। निवेशकों से लेकर आम ग्राहकों तक, हर कोई परेशान है क्योंकि शादी-ब्याह का सीजन शुरू हो चुका है और gold price today में और महंगाई की आशंका सता रही है।

बाजार जानकारों का कहना है कि इंटरनेशनल मार्केट में कीमतें स्थिर न रह पाने की वजह से घरेलू बाजार में gold rate today तेजी से ऊपर चढ़ रहे हैं। IBJA और सर्राफा बाजार के लेटेस्ट डेटा से पता चलता है कि 24 कैरेट गोल्ड अब रिकॉर्ड लेवल पर पहुंच चुका है, जबकि silver price today भी पिछले कुछ दिनों में काफी महंगा हो गया है।

24 कैरेट सोने ने छुआ नया हाई, निवेशकों की बढ़ी टेंशन

IBJA के ताजा रेट के मुताबिक, 24 कैरेट गोल्ड की कीमत अब 1,23,884 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई है। ये पिछले हफ्ते से काफी ज्यादा है और gold price today की इस उछाल से खरीदारी की रफ्तार धीमी पड़ सकती है। दूसरे वैरिएंट्स की बात करें तो:

  • 23 कैरेट गोल्ड: 1,23,388 रुपये प्रति 10 ग्राम
  • 22 कैरेट गोल्ड: 1,13,478 रुपये प्रति 10 ग्राम
  • 18 कैरेट गोल्ड: 92,913 रुपये प्रति 10 ग्राम
  • 14 कैरेट गोल्ड: 72,472 रुपये प्रति 10 ग्राम

ये gold rate today शादी के लिए ज्वेलरी बनाने वालों के लिए बड़ा झटका है।

दिल्ली में भी गोल्ड-सिल्वर की आग, रेट पहुंचे इतने ऊपर

अखिल भारतीय सर्राफा संघ के अनुसार, दिल्ली में गुरुवार सुबह 24 कैरेट गोल्ड की कीमत 1,27,300 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई। पहले गिरावट दिख रही थी, लेकिन अब इंटरनेशनल ट्रेंड्स की वजह से घरेलू मार्केट में लगातार उछाल आ रहा है। 99.5% प्योर गोल्ड भी बढ़कर 1,26,700 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। gold price today का ये ट्रेंड देखकर ज्वैलर्स भी हैरान हैं।

चांदी ने भी मचाया तहलका, रेट में बड़ा जंप

सिल्वर में भी जबरदस्त तेजी आई है। IBJA के अनुसार, 999 प्योर सिल्वर की कीमत 1,58,120 रुपये प्रति किलोग्राम पहुंच गई, जबकि दिल्ली मार्केट में silver price today 1,60,000 रुपये प्रति किलो तक दर्ज किया गया। कुछ दिनों की गिरावट के बाद ये उछाल घरेलू और ग्लोबल डिमांड बढ़ने का संकेत दे रहा है। silver rate today में ये बढ़ोतरी निवेशकों को आकर्षित कर रही है।

फ्यूचर्स मार्केट में भी तेजी का दौर जारी

MCX पर दिसंबर कॉन्ट्रैक्ट गोल्ड में 0.55% की बढ़त के साथ 1,23,314 रुपये प्रति 10 ग्राम का लेवल छुआ। फरवरी 2026 का फ्यूचर्स कॉन्ट्रैक्ट 1,24,750 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड कर रहा है। सिल्वर फ्यूचर्स भी चमके और 1,55,632 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गए। लगातार ये बढ़त बता रही है कि आने वाले दिनों में gold price today और silver rate today में और महंगाई हो सकती है।

Leave a Comment