देश विदेश क्राइम उत्तराखंड मनोरंजन बिज़नेस ऑटो टेक्नोलॉजी खेल धर्म हेल्थ लाइफस्टाइल ई - पेपर

Gaza Israel Airstrike : इजरायल का गाजा पर बड़ा हवाई हमला, 9 लोगों की मौत की पुष्टि

By Rajat Sharma

Published on:


Advertisement

Gaza Israel Airstrike : इजरायल ने गाजा पट्टी में जोरदार हवाई हमला किया है, जिसमें कम से कम 9 लोग मारे गए हैं। ये हमला इतना बड़ा था कि इजरायल ने इसे अमेरिका को पहले ही बता दिया था। सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक, इजरायल की सेना पर हमास के उग्रवादियों ने हमला किया, जिसके बाद प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने तुरंत गाजा में जवाबी कार्रवाई का आदेश दे दिया।

हमास का हमला और इजरायल का जवाब

इजरायल सेना के एक अधिकारी ने बताया कि हमास के लड़ाकों ने पीली रेखा के पूर्व में इजरायली सैनिकों पर अटैक किया। ये लाइन गाजा के इजरायली कब्जे वाले हिस्से को बाकी इलाके से अलग करती है। राफा क्षेत्र में तैनात सैनिकों पर रॉकेट-प्रोपेल्ड ग्रेनेड (आरपीजी) और स्नाइपर फायरिंग हुई। बस यही वजह बनी कि इजरायल ने गाजा पट्टी में हवाई स्ट्राइक कर दी।

रक्षा मंत्री की सख्त चेतावनी

हमले के बाद इजरायली रक्षा मंत्री काट्ज ने हमास को चेतावनी दी कि आईडीएफ के सैनिकों को निशाना बनाने की भारी कीमत चुकानी पड़ेगी। उन्होंने कहा कि इजरायल पूरी ताकत से जवाब देगा। इसी के तुरंत बाद गाजा सिविल डिफेंस ने खबर दी कि गाजा शहर के अल-सबरा इलाके में इजरायली हवाई हमला हुआ, जिसमें कम से कम तीन महिलाएं और एक पुरुष मारा गया।

खान यूनिस में और मौतें

सीएनएन के अनुसार, दक्षिणी शहर खान यूनिस में एक और हमले में दो बच्चों और एक महिला समेत 5 लोग मारे गए। इसी बीच अल शिफा अस्पताल के निदेशक डॉ. मोहम्मद अबू सलमिया ने बताया कि उत्तरी गाजा में चिकित्सा सुविधा के पास कम से कम तीन विस्फोटों की आवाज सुनी गई।

युद्ध के कुल आंकड़े

अक्टूबर 2023 में शुरू हुए इजरायल-हमास संघर्ष में अब तक कम से कम 68,527 लोग मारे जा चुके हैं। 1 लाख 70 हजार से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। अल जजीरा के मुताबिक, 7 अक्टूबर 2023 को हमास के नेतृत्व वाले हमलों में इजराइल में 1,139 लोग मारे गए और 250 से ज्यादा को बंधक बना लिया गया।

Leave a Comment