देश विदेश क्राइम उत्तराखंड मनोरंजन बिज़नेस ऑटो टेक्नोलॉजी खेल धर्म हेल्थ लाइफस्टाइल ई - पेपर

FD Alternatives : FD से बेहतर रिटर्न चाहते हैं? जानें आज के सुरक्षित विकल्प

By Rajat Sharma

Published on:


Advertisement

FD Alternatives : भारतीय निवेशक तो सालों से फिक्स्ड डिपॉजिट (Fixed Deposit – FD) को सबसे सुरक्षित और भरोसेमंद निवेश मानते आए हैं। इसमें जोखिम बहुत कम होता है और ब्याज भी पहले से तय रहता है। लेकिन आज के समय में जब महंगाई आसमान छू रही है और ब्याज दरें बार-बार बदल रही हैं, सिर्फ फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) में पैसा रखना अब उतना फायदेमंद नहीं रहा।

अगर आप ज्यादा रिटर्न, अच्छी लिक्विडिटी और लगभग जीरो रिस्क चाहते हैं, तो ऐसे कई विकल्प हैं जो फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) से कहीं ज्यादा मुनाफा दे सकते हैं।

सरकारी बॉन्ड्स 

जो लोग बिना किसी जोखिम के स्थिर रिटर्न चाहते हैं, उनके लिए सरकारी बॉन्ड्स (Government Bonds) बेस्ट ऑप्शन हैं। ये केंद्र सरकार की गारंटी वाले होते हैं, यानी पैसा डूबने का कोई चांस ही नहीं। भले ही ब्याज दरों में उतार-चढ़ाव से बॉन्ड के दाम थोड़े ऊपर-नीचे हो जाएं, लेकिन लंबे समय तक होल्ड करने वालों के लिए ये बेहद स्थिर और भरोसेमंद हैं। फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) से ज्यादा रिटर्न और सरकार की गारंटी – क्या चाहिए।

ट्रेजरी बिल्स 

अगर आप छोटी अवधि के लिए पैसा लगाना चाहते हैं, तो ट्रेजरी बिल्स (Treasury Bills) कमाल के हैं। ये 91 दिन, 182 दिन और 364 दिन के लिए आते हैं। इन पर अलग से ब्याज नहीं मिलता, बल्कि इन्हें डिस्काउंट पर खरीदते हैं और मैच्योरिटी पर पूरा पैसा वापस मिल जाता है। मतलब कुछ ही महीनों में सुरक्षित और अच्छा रिटर्न। फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) की तुलना में लिक्विडिटी भी बेहतर।

RBI फ्लोटिंग रेट सेविंग्स बॉन्ड 

आरबीआई की तरफ से जारी फ्लोटिंग रेट सेविंग्स बॉन्ड (RBI Floating Rate Savings Bonds) 7 साल के लिए हैं और अभी इन पर करीब 8.05% ब्याज मिल रहा है। सबसे खास बात – ब्याज दर हर 6 महीने में रीसेट होती है। अगर मार्केट में ब्याज दरें बढ़ीं तो आपका रिटर्न भी अपने आप बढ़ जाएगा। फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) में तो ब्याज फिक्स रहता है, लेकिन ये बॉन्ड आपको महंगाई से बचाते हैं। सरकारी गारंटी + बढ़िया रिटर्न = परफेक्ट कॉम्बो।

कॉरपोरेट बॉन्ड्स 

अगर थोड़ा स्मार्ट रिस्क लेने को तैयार हैं, तो अच्छी रेटिंग वाले कॉरपोरेट बॉन्ड्स (Corporate Bonds) में 9% से 11% तक रिटर्न मिल सकता है। AAA और AA रेटेड कंपनियों के बॉन्ड चुनें तो रिस्क न के बराबर। आजकल Grip Invest, Wint Wealth, GoldenPi जैसे प्लेटफॉर्म से घर बैठे कॉरपोरेट बॉन्ड्स (Corporate Bonds) में निवेश करना बहुत आसान हो गया है। फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) को पीछे छोड़ने का सबसे तेज तरीका।

पोस्ट ऑफिस की स्कीम्स 

सिर्फ और सिर्फ सरकारी गारंटी चाहिए तो पोस्ट ऑफिस की योजनाएं बेस्ट हैं:
नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट (NSC) – करीब 7.7% ब्याज
सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Yojana) – बेटियों के लिए 8.2% ब्याज
सीनियर सिटिजन सेविंग्स स्कीम (SCSS) – बुजुर्गों को 8.2% तक ब्याज
ये सभी पूरी तरह सरकार बैक्ड हैं और फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) से कहीं ज्यादा रिटर्न देती हैं।
तो देर किसकी है? अभी अपना पैसा फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) से निकालकर इन बेहतरीन विकल्पों में लगाइए और महंगाई को मात दीजिए।

Leave a Comment