देश विदेश क्राइम उत्तराखंड मनोरंजन बिज़नेस ऑटो टेक्नोलॉजी खेल धर्म हेल्थ लाइफस्टाइल ई - पेपर

Fatty Liver Symptoms : फैटी लिवर को हल्के में लेना पड़ सकता है भारी, समय रहते ऐसे करें पहचान

By Rajat Sharma

Updated on:


Advertisement

Fatty Liver Symptoms : आजकल फैटी लिवर (Fatty Liver) की समस्या तेजी से बढ़ रही है। यह एक कॉमन हेल्थ प्रॉब्लम है लेकिन अधिकतर लोग इसे सीरियसली नहीं लेते।

अगर समय रहते इसका इलाज और लाइफस्टाइल में बदलाव न किया जाए तो यह गंभीर लिवर डिजीज में बदल सकता है।

कई लोग फैटी लिवर के बावजूद भी जंक फूड, फ्राइड और ऑयली चीजें खाना जारी रखते हैं, जिससे स्थिति और बिगड़ जाती है।

वहीं कुछ लोगों को यह समस्या होती है लेकिन उन्हें इसका पता ही नहीं चलता। ऐसे में जरूरी है कि आप फैटी लिवर के शुरुआती लक्षणों को पहचानें।

पेट में दर्द या भारीपन

फैटी लिवर होने पर अक्सर पेट के दाईं ओर ऊपरी हिस्से में हल्का दर्द या भारीपन महसूस होता है। कई बार इसमें सूजन भी देखने को मिल सकती है।

स्किन और आंखों में पीलापन

लिवर जब सही से काम नहीं करता तो शरीर में बिलीरुबिन जमा होने लगता है। इसकी वजह से स्किन और आंखों में पीलापन दिखाई देने लगता है, जो पीलिया का संकेत है।

जल्दी थकान महसूस होना

थकान फैटी लिवर का एक आम लक्षण है। इसमें व्यक्ति छोटी-छोटी एक्टिविटीज करने के बाद भी बहुत थका हुआ महसूस करता है और उसकी एनर्जी लेवल कम हो जाती है।

शरीर की सहनशक्ति कम होना

लिवर हेल्दी न होने पर शरीर की शारीरिक शक्ति और स्टैमिना भी घटने लगता है। इससे रोजमर्रा का काम करना मुश्किल हो सकता है।

त्वचा पर खुजली

कुछ लोगों को फैटी लिवर होने पर स्किन पर खुजली की समस्या हो जाती है। यह खुजली चेहरे पर ज्यादा महसूस होती है।

वजन कम होना

कई बार फैटी लिवर के मरीजों में बिना कोशिश किए ही वजन घटने लगता है। यह शरीर में हो रहे अंदरूनी बदलाव का संकेत हो सकता है।

अगर आपको भी इनमें से कोई लक्षण महसूस हो रहे हैं तो इसे हल्के में न लें और तुरंत डॉक्टर से जांच करवाएं।

Leave a Comment