देश विदेश क्राइम उत्तराखंड मनोरंजन बिज़नेस ऑटो टेक्नोलॉजी खेल धर्म हेल्थ लाइफस्टाइल ई - पेपर

बुजुर्गों की बल्ले-बल्ले: सिर्फ 1000 से शुरू, हर महीने 21 हजार तक कमाई

By Rajat Sharma

Published on:


Advertisement

Senior Citizen Savings Scheme : पोस्ट ऑफिस ने सीनियर सिटीजन के लिए एक जबरदस्त स्कीम लॉन्च की है जिसका नाम है Senior Citizen Savings Scheme यानी SCSS। इस योजना में सिर्फ 1,000 रुपये से अकाउंट खुल जाता है और अगर आप स्मार्ट तरीके से निवेश करें तो हर महीने 21,000 रुपये तक की रेगुलर इनकम मिल सकती है।

ये स्कीम खास तौर पर 60 साल से ऊपर के रिटायर्ड लोगों के लिए बनी है जो अब रेगुलर इनकम चाहते हैं। 2025 में Senior Citizen Savings Scheme (SCSS) को पोस्ट ऑफिस की सबसे बेस्ट स्कीम माना जा रहा है क्योंकि ये फाइनेंशियल सिक्योरिटी के साथ अच्छा ब्याज और टैक्स बेनिफिट भी देती है। चलिए विस्तार से जानते हैं कि Senior Citizen Savings Scheme (SCSS) क्या है और कैसे आप इससे हर महीने मोटी कमाई कर सकते हैं।

Senior Citizen Savings Scheme (SCSS) क्या है?

Senior Citizen Savings Scheme (SCSS) एक सरकारी बचत योजना है जो सिर्फ सीनियर सिटीजन के लिए है। इसमें 60 साल से ज्यादा उम्र का कोई भी व्यक्ति पैसा लगा सकता है। अगर आप 55 से 60 साल के बीच हैं और वॉलंटरी रिटायरमेंट ले चुके हैं तो आप भी Senior Citizen Savings Scheme (SCSS) में अकाउंट खोल सकते हैं।

इस स्कीम की अवधि 5 साल है जिसे 3 साल के लिए और बढ़ाया जा सकता है। अभी 2025 में Senior Citizen Savings Scheme (SCSS) पर 8.2% सालाना ब्याज मिल रहा है जो हर तिमाही यानी 3 महीने में खाते में आता है। न्यूनतम 1,000 रुपये से अकाउंट खुल जाता है और अधिकतम 30 लाख रुपये तक जमा कर सकते हैं। सबसे बड़ी बात – आपका पैसा 100% सुरक्षित है क्योंकि इसकी गारंटी भारत सरकार देती है।

1,000 रुपये से शुरू करके 21,000 रुपये महीना कैसे कमा सकते हैं?

अब सवाल ये है कि 21,000 रुपये हर महीने कैसे आएंगे? बहुत सिंपल है। अगर आप Senior Citizen Savings Scheme (SCSS) में मैक्सिमम लिमिट यानी 30 लाख रुपये जमा करते हैं तो 8.2% ब्याज दर पर सालाना 2,46,000 रुपये ब्याज बनता है। ये ब्याज हर तिमाही में 61,500 रुपये के हिसाब से मिलता है।

इसे 3 महीने में बांटें तो हर महीने करीब 20,500 रुपये बनते हैं, यानी लगभग 21,000 रुपये महीने की इनकम। हालांकि ब्याज तिमाही में आता है, लेकिन आप इसे मंथली इनकम की तरह प्लान कर सकते हैं। अगर आप 15 लाख रुपये जमा करते हैं तो करीब 10,250 रुपये महीने का हिसाब बनेगा। यानी जितना निवेश, उतनी Senior Citizen Savings Scheme (SCSS) से कमाई।

Senior Citizen Savings Scheme (SCSS) के फायदे जो कहीं और नहीं मिलेंगे

Senior Citizen Savings Scheme (SCSS) के ढेर सारे फायदे हैं। सबसे पहले ये सिर्फ सीनियर सिटीजन के लिए स्पेशल स्कीम है। 8.2% फिक्स्ड इंटरेस्ट रेट मिलता है जो बैंक FD से कहीं ज्यादा है। पूरा पैसा सरकार की गारंटी में सेफ रहता है। इनकम टैक्स की धारा 80C के तहत 1.5 लाख रुपये तक टैक्स छूट मिलती है।

हर तिमाही रेगुलर इनकम आती है जो दवाइयों-खर्चों में बहुत काम आती है। नॉमिनी की सुविधा है, पत्नी के साथ जॉइंट अकाउंट खोल सकते हैं। जरूरत पड़े तो प्री-मैच्योर विड्रॉल भी कर सकते हैं (हालांकि थोड़ी पेनाल्टी लगती है)। कुल मिलाकर रिटायर्ड लाइफ के लिए Senior Citizen Savings Scheme (SCSS) सबसे बेस्ट ऑप्शन है।

Senior Citizen Savings Scheme (SCSS) अकाउंट कैसे खोलें?

Senior Citizen Savings Scheme (SCSS) अकाउंट खोलना बिल्कुल आसान है। नजदीकी पोस्ट ऑफिस या अधिकृत बैंक में चले जाइए। SCSS का फॉर्म भरें, आधार कार्ड, पैन कार्ड, फोटो, एड्रेस प्रूफ और अगर 55-60 साल के बीच हैं तो रिटायरमेंट प्रूफ साथ ले जाएं। फॉर्म में नाम, पता, नॉमिनी डिटेल और जमा करने वाली रकम भरें।

1,000 रुपये से लेकर 30 लाख रुपये तक कैश, चेक या डिमांड ड्राफ्ट से जमा कर सकते हैं। अकाउंट खुलते ही पासबुक मिल जाएगी। हर तिमाही का ब्याज आपके सेविंग अकाउंट में सीधा आएगा या पोस्ट ऑफिस से कैश भी ले सकते हैं। सच में, बुजुर्गों के लिए पोस्ट ऑफिस का ये सबसे शानदार तोहफा है।

Leave a Comment