देश विदेश क्राइम उत्तराखंड मनोरंजन बिज़नेस ऑटो टेक्नोलॉजी खेल धर्म हेल्थ लाइफस्टाइल ई - पेपर

Uttarkhand : वर्दी घोटाले में DIG अमिताभ श्रीवास्तव निलंबित, सीएम धामी ने गठित की जॉइंट जांच टीम

By Rajat Sharma

Published on:

देहरादून : उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भ्रष्टाचार के खिलाफ अपनी ‘जीरो टॉलरेंस’ नीति को फिर एक बार सख्ती से लागू किया है। होमगार्ड्स एवं नागरिक सुरक्षा विभाग में वर्दी सामग्री खरीद से जुड़े कथित घोटाले में संलिप्त निदेशक होमगार्ड (DIG) अमिताभ श्रीवास्तव को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।

Advertisement

साथ ही, मामले की गहन जांच के लिए संयुक्त जांच समिति का गठन करने के निर्देश जारी किए गए हैं। यह कार्रवाई वित्तीय वर्ष 2024-25 और 2025-26 के दौरान होमगार्ड्स की वर्दी सामग्री खरीद प्रक्रिया से जुड़ी है। महानिदेशक होमगार्ड्स की शासन को भेजी रिपोर्ट में टेंडर प्रक्रिया में वित्तीय अनियमितताएं, पारदर्शिता की कमी और नियमों का उल्लंघन उजागर हुआ।

इन खामियों पर महानिदेशक की सहमति के बाद सीएम धामी ने त्वरित निर्णय लेते हुए DIG श्रीवास्तव को निलंबित करने का आदेश दिया। मुख्यमंत्री धामी ने कहा, “राज्य सरकार भ्रष्टाचार को जड़ से उखाड़ने के लिए कटिबद्ध है। किसी भी स्तर के अधिकारी या कर्मचारी द्वारा अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

दोषी सिद्ध होने पर कठोरतम कार्रवाई सुनिश्चित होगी।” यह घटना सीएम धामी की सिलसिलेवार कार्रवाइयों का हिस्सा है, जो पहले भी कई उच्च अधिकारियों पर सख्ती दिखा चुके हैं। जांच समिति की रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई तय की जाएगी, जिससे विभाग में पारदर्शिता मजबूत होने की उम्मीद है।

Leave a Comment