Delhi Tala Chabi Gang : दिल्ली के शाहदरा इलाके में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। एक ऐसा गिरोह पकड़ा गया है जो दिन के उजाले में मासूम चाबी बनाने वाले बनकर घूमता है, लेकिन जैसे ही रात होती है, बड़े-बड़े घरों को साफ कर देता है। पुलिस ने इस गिरोह के दो शातिर सदस्यों को धर दबोचा। आइए जानते हैं पूरा चौंकाने वाला मामला।
12 सितंबर को हुआ था 1.5 करोड़ का चोरी कांड
ये वारदात 12 सितंबर की दोपहर की है। कृष्णा नगर में रहने वाले मन्ना लाल सुराणा दोपहर करीब 1:15 बजे घर लौटे तो उनके होश उड़ गए। घर का मुख्य दरवाजा टूटा हुआ था, अंदर अलमारियां खुली पड़ी थीं और हर तरफ सामान बिखरा हुआ था। चोरों ने करीब 1 किलो सोना, 11 किलो चांदी, हीरे के जेवर और दूसरे कीमती सामान ले उड़े। कुल चोरी का आंकड़ा लगभग डेढ़ करोड़ रुपये तक पहुंच गया।
पुलिस ने दिखाया कमाल, 2500 से ज्यादा CCTV खंगाले
शिकायत मिलते ही शाहदरा पुलिस हरकत में आ गई। डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस प्रशांत गौतम की टीम ने दिल्ली से इंदौर तक 2500 से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज खंगाले। टेक्निकल सर्विलांस, लोकल इनपुट और परिवार वालों से पूछताछ के बाद आखिरकार दो शातिर चोरों तक पहुंच बनाई गई।
पुलिस ने गुजरात के वडोदरा निवासी सम्राट सिंह (30 साल) और मध्य प्रदेश के इंदौर निवासी समित उर्फ सुमित सिंह (22 साल) को गिरफ्तार कर लिया। दोनों ने कबूल लिया कि वो एक बड़े संगठित ‘ताला-चाबी’ गिरोह के सदस्य हैं, जो एमपी, गुजरात और महाराष्ट्र में सक्रिय है।
इन चोरों का तरीका सुनकर रह जाएंगे दंग
आरोपियों ने बताया कि इनका तरीका बेहद शातिराना है। दिन में ये चाबी बनाने का ठेला लगाकर बंद घरों की रेकी करते हैं। ट्रेन से दिल्ली आते हैं और स्टेशन के पास सस्ते होटल में रुकते हैं। आने-जाने के लिए मोटरसाइकिल चुरा लेते हैं। चोरी करने के बाद तुरंत राज्य बदल देते हैं ताकि पुलिस के हाथ न आ सकें।
पुलिस ने बरामद किया इतना माल
अब तक पुलिस ने इनके पास से 150 ग्राम सोना, 3 किलो चांदी, चोरी के पैसों से खरीदी गई एक सफेद SUV और एक चोरी की बाइक बरामद कर ली है।
पुलिस का कहना है कि दोनों आरोपी दिल्ली में पहले भी कई चोरी-डकैती के मामलों में शामिल रहे हैं। गिरोह के बाकी सदस्यों की तलाश जारी है और जल्द ही बची हुई संपत्ति भी बरामद कर ली जाएगी।











