देश विदेश क्राइम उत्तराखंड मनोरंजन बिज़नेस ऑटो टेक्नोलॉजी खेल धर्म हेल्थ लाइफस्टाइल ई - पेपर

देहरादून पुलिस ने विकासनगर में टप्पेबाजी की वारदात का किया पर्दाफाश, गिरफ्तार किए दो आरोपी

By Rajat Sharma

Published on:

देहरादून। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देशानुसार जिले में चलाए जा रहे सघन जांच अभियान के तहत विकासनगर थाना क्षेत्र से दो आरोपियों को 0.32 बोर की पिस्टल और दो जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया है।

Advertisement

बताया गया है कि आरोपियों ने कुछ महीने पहले तहसील विकासनगर के समीप एक कार का शीशा तोड़कर अंदर रखे बैग की चोरी की थी। चोरी के बैग में पिस्टल, मैगजीन, कारतूस के साथ 70,000 रुपये नकद, बैंक पासबुक और अन्य कागजात थे। आरोपियों ने बैग को पास के नाले में फेंक दिया था।

पुलिस की पूछताछ में सन्नी शर्मा ने स्वीकार किया कि उसके साथी रजत चौधरी, राजवीर उर्फ राजा, सचिन और आर्यन नेगी के साथ मिलकर यह चोरी की वारदात अंजाम दी थी। उन्होंने बताया कि पिस्टल और कारतूस का इस्तेमाल शौक पूरा करने के लिए भी किया गया।

पुलिस ने बताया कि सन्नी शर्मा नशे का आदी है और अपने अन्य नशेड़ी साथियों के साथ मिलकर इस टप्पेबाजी की घटना को अंजाम दिया था। इस मामले में पहले से ही मुकदमा दर्ज है, जिसके तहत पुलिस आरोपियों की तलाश में थी।ज्वलंत मामले में विकासनगर पुलिस की टीम ने कुंजा ग्रान्ट से शादाब और सन्नी शर्मा को पकड़ा। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से पिस्टल और जिंदा कारतूस बरामद किए।

पुलिस टीम में निरीक्षक विनोद सिंह गुसाईं के नेतृत्व में कई अधिकारी योगदान दे रहे हैं, जिनकी सतर्कता से यह गंभीर मामला सुलझाने में सफलता मिली है। इस कार्रवाई से क्षेत्र में अपराध एवं नशा माफियाओं के खिलाफ पुलिस की सख्ती और जनता की सुरक्षा को लेकर प्रतिबद्धता का संदेश गया है।

Leave a Comment