देश विदेश क्राइम उत्तराखंड मनोरंजन बिज़नेस ऑटो टेक्नोलॉजी खेल धर्म हेल्थ लाइफस्टाइल ई - पेपर

देहरादून पुलिस की कार्रवाई, सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वालों पर लगा भारी जुर्माना

By Rajat Sharma

Updated on:


Advertisement

देहरादून : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देशानुसार शहर में सार्वजनिक स्थलों पर शराब पीने, अशांति फैलाने और शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में 10 फरवरी 2025 को पटेलनगर पुलिस ने विशेष चेकिंग अभियान चलाकर कारगी चौक, आईएसबीटी चौक, मुस्कान चौक, ट्रांसपोर्ट नगर, मंडी तिराहा और पटेलनगर बाजार जैसे प्रमुख स्थानों पर कार्रवाई की।

इस दौरान सड़क किनारे और फुटपाथ पर शराब पीने एवं पिलाने वाले कुल 62 व्यक्तियों को हिरासत में लेकर थाने लाया गया। पूछताछ के बाद सभी को भविष्य में ऐसी हरकतें न करने की सख्त हिदायत दी गई, साथ ही पुलिस अधिनियम के तहत चालानी कार्रवाई करते हुए उन पर 15,500/- रुपये का जुर्माना लगाया गया।

कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस की पहल

इस अभियान का मुख्य उद्देश्य शहर में कानून और शांति व्यवस्था बनाए रखना है, साथ ही सड़क हादसों को प्रभावी रूप से रोकना भी पुलिस की प्राथमिकता है। सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने और हुड़दंग करने की घटनाएं न केवल आम जनता के लिए परेशानी का कारण बनती हैं, बल्कि सड़क दुर्घटनाओं का खतरा भी बढ़ाती हैं।

देहरादून पुलिस ने स्पष्ट किया है कि यह अभियान आने वाले दिनों में भी लगातार जारी रहेगा और सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने या हुड़दंग करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Comment