देश विदेश क्राइम उत्तराखंड मनोरंजन बिज़नेस ऑटो टेक्नोलॉजी खेल धर्म हेल्थ लाइफस्टाइल ई - पेपर

Dehradun Crime News : देहरादून पुलिस का बड़ा एक्शन, 120 ग्राम चरस के साथ युवक गिरफ्तार

By Rajat Sharma

Updated on:


Advertisement

देहरादून : शहर में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत नेहरू कॉलोनी पुलिस ने एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 120 ग्राम अवैध चरस बरामद की है। पकड़ा गया अभियुक्त पहले भी कई बार आपराधिक गतिविधियों में लिप्त पाया गया है और उसके खिलाफ जनपद के विभिन्न थानों में नौ आपराधिक मामले दर्ज हैं।

बद्रीपुर चौक पर चेकिंग के दौरान गिरफ्तारी

एसएसपी देहरादून के निर्देशानुसार, शहर में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी रोकने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में 8 फरवरी 2025 को थाना नेहरू कॉलोनी पुलिस ने बद्रीपुर चौक के पास चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध युवक को रोका। जब उसकी तलाशी ली गई तो उसके पास से 120 ग्राम अवैध चरस बरामद हुई।

पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।

पहले भी जा चुका है जेल

गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान समर कुरेशी (23 वर्ष), पुत्र स्वर्गीय नौशाद कुरेशी, निवासी 15 भगत सिंह कॉलोनी, थाना रायपुर, देहरादून के रूप में हुई है। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, समर कुरेशी पहले भी नशे की तस्करी, चोरी और आर्म्स एक्ट से जुड़े मामलों में जेल जा चुका है।

आरोपी के खिलाफ रायपुर, नेहरू कॉलोनी और कोतवाली नगर थानों में कुल नौ आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें एनडीपीएस एक्ट, आर्म्स एक्ट और चोरी के मामले शामिल हैं।

नशे के खिलाफ पुलिस की सख्त कार्रवाई जारी

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, शहर में नशे के अवैध व्यापार को खत्म करने के लिए सख्त अभियान चलाया जा रहा है। एसएसपी देहरादून ने सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए हैं कि वे अपने-अपने क्षेत्र में इस तरह के अपराधों पर कड़ी नजर रखें और नशा तस्करों पर त्वरित कार्रवाई करें।

गिरफ्तारी में शामिल पुलिस टीम में उपनिरीक्षक सुनील नेगी (चौकी प्रभारी जोगीवाला), कांस्टेबल विपिन सेमवाल और कांस्टेबल हरीश नेगी शामिल थे।

पुलिस की अपील – नशे के खिलाफ दें जानकारी

देहरादून पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि यदि उन्हें अपने आसपास किसी संदिग्ध व्यक्ति या नशे से जुड़ी कोई गतिविधि दिखाई देती है, तो वे तुरंत पुलिस को सूचना दें। पुलिस का कहना है कि समाज को नशे से मुक्त करने के लिए सभी का सहयोग जरूरी है।

Leave a Comment