De De Pyaar De 2 Box Office Collection : बॉलीवुड के सुपरस्टार अजय देवगन और रकुल प्रीत सिंह की धमाकेदार फिल्म ‘दे दे प्यार दे 2’ इन दिनों सुर्खियों का केंद्र बनी हुई है। रिलीज को पूरे 6 दिन हो चुके हैं और फिल्म ने शुरू में तो धूम मचाई, लेकिन अब बॉक्स ऑफिस पर इसका ग्राफ तेजी से नीचे गिरता नजर आ रहा है।
ओपनिंग डे और वीकेंड पर शानदार कमाई के बाद अब फिल्म की रफ्तार पर ब्रेक लग गया है। भारत में तो 50 करोड़ का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाई है, हालांकि वर्ल्डवाइड कलेक्शन ने सबको चौंकाया है। आइए आपको बताते हैं कि छठे दिन फिल्म ने कितना कमाया और अब तक का कुल हिसाब क्या है?
छठे दिन कमाई में भारी गिरावट, सिर्फ इतने करोड़ ही आए खाते में
Sacnilk की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, ‘दे दे प्यार दे 2’ ने अपने छठे दिन महज 3.50 करोड़ रुपये की कमाई की है। हिंदी ऑक्यूपेंसी सिर्फ 8.84% रही, जो साफ बताता है कि थिएटर्स में दर्शक कम पहुंचे। दिन के हिसाब से देखें तो सुबह के शो में 6.19%, दोपहर में 8.05%, शाम में 8.76% और रात के शो में 12.37% ऑक्यूपेंसी रही। आने वाले दिनों में अगर कोई बड़ा उछाल नहीं आया तो फिल्म के लिए मुश्किलें बढ़ सकती हैं।
अब तक का कुल कलेक्शन: भारत में 50 करोड़ से अभी दूर, वर्ल्डवाइड 100 करोड़ की दहलीज पर!
फिल्म ने पहले दिन 8.75 करोड़ का धमाकेदार ओपनिंग किया था। पहले वीकेंड में ही 26 करोड़ का बिजनेस कर डाला। भारत में नेट कलेक्शन अब तक 47.75 करोड़ रुपये पहुंच चुका है।
लेकिन वीकडेज शुरू होते ही कमाई लुढ़क गई। अच्छी बात ये है कि वर्ल्डवाइड फिल्म ने 68.5 करोड़ रुपये कमा लिए हैं और 100 करोड़ क्लब में शामिल होने से बस चंद कदम दूर है। अगर अगले कुछ दिन थोड़ा भी सपोर्ट मिला तो सेंचुरी लगना पक्की।
फिल्म में धमाल मचा रही है स्टारकास्ट, डांस ने जीता दिल
‘दे दे प्यार दे 2’ में अजय देवगन और रकुल प्रीत सिंह के अलावा आर माधवन, मीजान जाफरी, जावेद जाफरी, इशिता दत्ता और गौतमी कपूर भी अहम रोल में हैं।
अंशुल शर्मा के डायरेक्शन में बनी ये रोमांटिक कॉमेडी दर्शकों को खूब पसंद आ रही है। खासकर ‘3 शौक’ गाने में मीजान जाफरी और जावेद जाफरी की धांसू डांस जुगलबंदी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। दोनों के स्टेप्स देख फैंस दीवाने हो गए हैं।











