देश विदेश क्राइम उत्तराखंड मनोरंजन बिज़नेस ऑटो टेक्नोलॉजी खेल धर्म हेल्थ लाइफस्टाइल ई - पेपर

Crime News : रायपुर थाना क्षेत्र में बंद मकान से चोरी का मामला पुलिस ने किया त्वरित पर्दाफाश

By Rajat Sharma

Published on:

देहरादून, 28 नवंबर। देहरादून के रायपुर थाना क्षेत्र में हुए बंद मकान से चोरी के मामले का पुलिस ने सफलतापूर्वक खुलासा किया है। नशे की लत में डूबा आरोपी चोरी की घटना को अंजाम देकर पुलिस की पकड़ में आ गया। चोरी की गई सैमसंग कंपनी की LED टीवी समेत अन्य कीमती सामान भी आरोपी के कब्जे से बरामद कर लिए गए हैं।

Advertisement

रायपुर पुलिस को दिनांक 27 नवंबर 2025 को शिकायत मिली कि अम्बेडकर कालोनी में रहने वाले आकाश कुमार की बहन के घर से दिनांक 26 नवंबर की रात चोरी हुई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने तुरंत जांच शुरू की। एसएसपी देहरादून के निर्देश पर लगभग 70 सीसीटीवी फुटेज की जांच करते हुए पुलिस ने चोरी से पहले व बाद के हर एक सम्भावित सुराग को खंगाला। कड़ी जांच-पड़ताल और निगरानी के बाद 28 नवंबर को भगत सिंह कालोनी निवासी 24 वर्षीय समर कुरैशी को गिरफ्तार किया गया।

पूछताछ में समर ने स्वीकार किया कि वह मादक पदार्थों का आदी है और नशा पूरा करने के लिए यह चोरी की घटना की थी। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी की गई सैमसंग LED टीवी तथा एक कान का झुमका बरामद किया है। इस सफलता पर रायपुर थाना पुलिस के अपर उपनिरीक्षक प्रवीन सिंह, हेड कांस्टेबल नरेंद्र पुरी और कांस्टेबल हिमांशु कुमार की टीम को श्रेय दिया गया है।

यह गिरफ़्तारी और बरामदगी इलाके में सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ करने के लिए पुलिस की तत्परता का प्रमाण है। पुलिस ने जनता से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें ताकि अपराध को रोकने में मदद मिल सके।

Leave a Comment