देश विदेश क्राइम उत्तराखंड मनोरंजन बिज़नेस ऑटो टेक्नोलॉजी खेल धर्म हेल्थ लाइफस्टाइल ई - पेपर

हमारी सरकार की पहली प्राथमिकता जंगलों की आग पर जल्दी से जल्दी काबू पाना : मुख्यमंत्री धामी

By Rajat Sharma

Updated on:


Advertisement

नई दिल्ली में मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि जंगलों की आग बुझाने के लिए सरकार हर मोर्चे पर काम कर रही है।

मुख्यमंत्री धामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बीते आठ-दस दिन से देश के विभिन्न राज्यों में भाजपा प्रत्याशियों के प्रचार में जुटे थे। इस बीच, मंगलवार को सीएम अपने आगे के सभी सियासी कार्यक्रम स्थगित करते हुए दिल्ली से दून रवाना हो गए। वह जंगलों की आग को लेकर बुधवार को सचिवालय में अफसरों की बैठक लेंगे।

इसके बाद पूर्वाह्न 11 बजे वे रुद्रप्रयाग पहुंचकर केदारनाथ यात्रा की तैयारियां परखेंगे। सीएम केदारनाथ और पैदल यात्रा मार्गों पर की जा रही विभिन्न व्यवस्थाओं के साथ यातायात प्रबंधन के लिए की जा रही तैयारियों की समीक्षा भी करेंगे।

उधर, दिल्ली में मीडिया से बातचीत में मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि जंगलों की आग हमारे लिए बड़ी चुनौती है। जंगलों की आग पर प्रभावी रोकथाम के लिए सरकार हर मोर्चे पर काम कर रही है। आग बुझाने को सभी विकल्पों पर काम जारी है, इसके तहत चाहे सेना की मदद लेनी हो या अन्य किसी संस्थान से सहायता।

हमारी सरकार की पहली प्राथमिकता जंगलों की आग पर जल्दी से जल्दी काबू पाना है। सीएम ने बताया, आग के लिहाज से संवेदनशील स्थानों पर वन विभाग के अफसरों को 24घंटे मुस्तैद रहने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही ये भी कहा है कि यदि कोई व्यक्ति जानबूझकर आग लगाता मिले तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।

उत्तराखंड में जंगलों की आग पर काबू के लिए सेना की मदद लेने के साथ अफसरों को मौके पर पहुंचकर हरसंभव कदम उठाने के निर्देश दिए हैं। जो अराजक तत्व जंगलों में आग लगाकर नुकसान पहुंचा रहे हैं, सरकार उनके खिलाफ कठोरतम कार्रवाई सुनिश्चित कर रही है।

पुष्कर सिंह धामी, मुख्यमंत्री

Leave a Comment