देहरादून : मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को ग्राफिक एरा यूनिवर्सिटी में अमर उजाला द्वारा आयोजित 8वें ज्योतिष महाकुम्भ में शिरकत की। इस भव्य आयोजन में पंडित पुरुषोत्तम गौड़ को लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया, जबकि अन्य ज्योतिष आचार्यों को भी उनके योगदान के लिए पुरस्कृत किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने इसे प्राचीन दिव्य ज्ञान के वैज्ञानिक रहस्यों को जन-जन तक पहुंचाने का अनुपम प्रयास बताया। उन्होंने कहा कि यह पहल मानव जीवन, सामाजिक समस्याओं के समाधान और राष्ट्र के उज्ज्वल भविष्य के लिए सार्थक मार्गदर्शन प्रदान करेगी। श्री धामी ने जोर देकर कहा कि भारतीय सनातन संस्कृति में ज्ञान, विज्ञान और अध्यात्म का अद्भुत संगम विद्यमान है, जो केवल आस्था पर नहीं, बल्कि गहन वैज्ञानिक चिंतन और शोध पर आधारित है।
ज्योतिष को भारत का समृद्ध और गूढ़ वैज्ञानिक शास्त्र बताते हुए उन्होंने ऋषि-मुनियों के योगदान को रेखांकित किया। आर्यभट्ट के खगोलीय सिद्धांतों, महर्षि पराशर की ज्योतिष व्यवस्था, वराहमिहिर और भृगु मुनि की भविष्य कथन परंपरा का उल्लेख करते हुए कहा कि आधुनिक विज्ञान जो विशाल यंत्रों पर निर्भर है, उसके मूल सिद्धांत हमारे ऋषियों ने ग्रह-नक्षत्रों के गहन अध्ययन से हजारों वर्ष पूर्व प्रतिपादित कर चुके थे। नासा जैसे संस्थान भी अब भारतीय ज्योतिष की भौगोलिक घटनाओं को समझने की क्षमता को स्वीकार कर रहे हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि ज्योतिष भौतिक जीवन, आध्यात्मिक चेतना और दैविक व्यवस्था के बीच संतुलन स्थापित करता है। सूर्य-चंद्रमा जैसे ग्रह केवल आकाशीय पिंड नहीं, बल्कि समय चक्र, प्रकृति संतुलन और मानव प्रवृत्तियों के निर्देशक हैं। उन्होंने ज्योतिष-वास्तु के वैश्विक अध्ययन का उल्लेख करते हुए अपील की कि इस पवित्र ज्ञान को जिम्मेदारी से समाज के सामने रखा जाए, ताकि यह जनकल्याण का माध्यम बने।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सनातन संस्कृति के वैश्विक प्रसार का जिक्र करते हुए श्री धामी ने कहा कि उत्तराखंड को सांस्कृतिक-अध्यात्मिक राजधानी बनाने के लिए सरकार कृतसंकल्प है। दून विश्वविद्यालय में सेंटर फॉर हिन्दू स्टडीज की स्थापना, गढ़वाल-कुमाऊं में स्पिरिचुअल इकोनॉमिक जोन और उत्तराखंड ज्योतिष परिषद का गठन इसके प्रमुख कदम हैं। इनसे युवा पीढ़ी प्राचीन भारतीय ज्ञान से लाभान्वित हो सकेगी।
कार्यक्रम में स्वामी चिदानंद सरस्वती महाराज, ग्राफिक एरा ग्रुप के अध्यक्ष डॉ. कमल घनसाला, अमर उजाला के संपादक अनूप बाजपेई एवं प्रमुख ज्योतिषाचार्य उपस्थित रहे। यह आयोजन उत्तराखंड की सांस्कृतिक गौरव यात्रा में एक नया अध्याय जोड़ता नजर आ रहा है।







