देश विदेश क्राइम उत्तराखंड मनोरंजन बिज़नेस ऑटो टेक्नोलॉजी खेल धर्म हेल्थ लाइफस्टाइल ई - पेपर

हरीश रावत को बताया ‘पाकिस्तानी जासूस’, भड़के पूर्व सीएम आज थाने में दर्ज कराएंगे केस

By Rajat Sharma

Published on:


Advertisement

उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत आज एक डीपफेक वीडियो के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराने जा रहे हैं। रावत का आरोप है कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का इस्तेमाल कर उन्हें ‘पाकिस्तानी जासूस’ के रूप में दिखाया गया है।

इस मामले में वे मंगलवार को देहरादून के नेहरू कॉलोनी थाने और साइबर क्राइम थाने में मुकदमा दर्ज करवाएंगे। प्रदेश में 2027 के विधानसभा चुनाव से पहले इस एआई वीडियो ने सियासी पारा चढ़ा दिया है।

भाजपा पर लगाया गंभीर आरोप हरीश रावत ने इस वीडियो के पीछे भारतीय जनता पार्टी का हाथ बताया है। उनका कहना है कि भाजपा उनकी छवि खराब करने के लिए एआई का आपराधिक दुरुपयोग कर रही है। सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो पर उन्होंने कड़ी आपत्ति जताई है। रावत के मुताबिक, भाजपा जनता के सवालों पर लड़ने की बजाय झूठ और फरेब की राजनीति कर रही है और यह वीडियो उनकी ‘गिरती हुई सोच’ का नमूना है।

‘मैं एक उदार हिंदू हूं’ पूर्व सीएम ने अपने इष्ट देवता की कसम खाकर खुद को कर्मनिष्ठ और धर्मनिष्ठ हिंदू बताया। उन्होंने कहा कि वे एक उदार हिंदू हैं जो सबका आदर करते हैं, लेकिन भाजपा धार्मिक अंधता और असहिष्णु कट्टरता का समर्थन करती है। रावत ने कहा कि ऐसी सोच रखने वालों को भाजपा अपना दुश्मन मानती है।

अधिकारियों से भी मिलेंगे पुलिस थाने जाने के बाद रावत 24 दिसंबर को इस मामले को आगे ले जाएंगे। वे एसपी कार्यालय, जिले के मुख्य निर्वाचन अधिकारी और जिलाधिकारी कार्यालय में भी अपनी शिकायत दर्ज कराएंगे। उनका कहना है कि वे भाजपा के इन ‘कुत्सित कदमों’ से दुखी होकर यह कदम उठा रहे हैं।

Leave a Comment