देश विदेश क्राइम उत्तराखंड मनोरंजन बिज़नेस ऑटो टेक्नोलॉजी खेल धर्म हेल्थ लाइफस्टाइल ई - पेपर

Budget Student Laptops : Dell, Acer और HP के स्टूडेंट-फ्रेंडली लैपटॉप, कीमत 12,990 रुपये से शुरू

By Rajat Sharma

Published on:


Advertisement

Budget Student Laptops : आजकल पॉल्यूशन या दूसरे कारणों से स्कूल अक्सर ऑनलाइन मोड में चले जाते हैं। ऐसे में बच्चों की पढ़ाई के लिए लैपटॉप होना जरूरी हो गया है। लेकिन लैपटॉप की कीमतें आमतौर पर काफी ज्यादा होती हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए हम आपके लिए ऐसी लैपटॉप लिस्ट लेकर आए हैं, जिनकी शुरुआती कीमत सिर्फ 12,990 रुपये है। ये सभी लैपटॉप स्कूल से जुड़े कामों के लिए परफेक्ट हैं और जरूरत के सभी महत्वपूर्ण फीचर्स के साथ आते हैं।

1. Primebook 2 Max 2025 (New Launch)

ये एक बजट-फ्रेंडली और स्टूडेंट-फोकस्ड लैपटॉप है, जो पढ़ाई, ऑनलाइन क्लासेस, ब्राउजिंग और बेसिक मल्टीटास्किंग के लिए डिजाइन किया गया है। इसमें MediaTek Helio G99 प्रोसेसर, 8GB RAM, 256GB UFS स्टोरेज और बड़ा 15.6-इंच Full HD IPS डिस्प्ले मिलता है। Primebook 2 Max 2025 को अमेजन से 40% की छूट के साथ 20,990 रुपये में खरीदा जा सकता है। Primebook 2 Max 2025 स्टूडेंट्स के लिए बढ़िया च्वाइस है।

2. Primebook 2 Pro 2025 (New Launch)

ये एक किफायती और स्टूडेंट-फ्रेंडली लैपटॉप है, जो पढ़ाई, ऑनलाइन क्लासेस, नोट्स बनाने, ब्राउजिंग और हल्की मल्टीटास्किंग के लिए बनाया गया है। इसमें MediaTek Helio G99 प्रोसेसर मिलता है, जो 8GB रैम, 128GB UFS स्टोरेज और 14.1-इंच Full HD IPS डिस्प्ले के साथ आता है। Primebook 2 Pro 2025 को अमेजन से 18,890 रुपये में खरीदा जा सकता है। Primebook 2 Pro 2025 बजट में पावरफुल परफॉर्मेंस देता है।

3. Dell 15, AMD Ryzen 3 7320U Processor

ये एक थिन एंड लाइट, पावरफुल और स्टूडेंट-फ्रेंडली लैपटॉप है, जिसे रोजाना काम, कॉलेज स्टडी, ऑफिस वर्क, मल्टीटास्किंग और ऑनलाइन क्लासेस के लिए डिजाइन किया गया है। इसमें AMD Ryzen 3 7320U प्रोसेसर, 8GB RAM, 512GB SSD और 15.6-इंच FHD डिस्प्ले मिलता है। Dell 15 लैपटॉप को अमेजन से मात्र 28,990 रुपये में खरीदा जा सकता है। Dell 15 स्टूडेंट्स की डेली नीड्स पूरी करता है।

4. JioBook 11 with Lifetime Office

ये एक बजट-फ्रेंडली 4G एंड्रॉयड लैपटॉप है, जो बच्चों की ऑनलाइन पढ़ाई, बेसिक ब्राउजिंग, वीडियो क्लासेस, डॉक्यूमेंट वर्क और ट्रैवल-यूज के लिए डिजाइन किया गया है। इसमें MediaTek MT8788 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर, 4GB RAM, 64GB स्टोरेज और 11.6-इंच HD डिस्प्ले मिलता है। JioBook 11 को 48% की छूट के साथ सिर्फ 12,990 रुपये में खरीदा जा सकता है। JioBook 11 सबसे सस्ता ऑप्शन है।

5. Acer Aspire 3, Intel Core Celeron N4500

ये एक बजट-फ्रेंडली और अल्ट्रालाइट लैपटॉप है, जो ऑनलाइन क्लासेस, ऑफिस वर्क, वेब-ब्राउजिंग और रोजमर्रा की जरूरतों के लिए बनाया गया है। इसमें Intel Celeron N4500 प्रोसेसर है। साथ ही 12GB RAM, 512GB SSD और 14-इंच HD डिस्प्ले दिया गया है। Acer Aspire 3 को सिर्फ 22,990 रुपये की कीमत पर खरीदा जा सकता है। ये वैल्यू-फॉर-मनी ऑप्शन है। Acer Aspire 3 पोर्टेबल और यूजफुल है।

6. HP 15, 13th Gen Intel Core i3-1315U

ये एक पावरफुल और भरोसेमंद लैपटॉप है, जो स्टूडेंट्स, ऑफिस वर्कर्स और मल्टीटास्किंग यूजर्स के लिए परफेक्ट है। इसमें 13th Gen Intel Core i3 प्रोसेसर दिया गया है। साथ ही 12GB RAM, 512GB SSD और 15.6-इंच का FHD एंटी-ग्लेयर डिस्प्ले मिलता है। लैपटॉप में WiFi 6, HP का FHD कैमरा शटर दिया गया है। HP 15 को अमेजन से 37,990 रुपये में खरीदा जा सकता है। HP 15 हाई परफॉर्मेंस देता है।

7. Neopticon BrowseBook 14.1″ FHD IPS Laptop

ये एक कॉम्पैक्ट और लाइटवेट स्टूडेंट और ऑफिस वर्क लैपटॉप है, जो बेसिक परफॉर्मेंस और पोर्टेबिलिटी के लिए डिजाइन किया गया है। इसमें Intel Celeron N4020 प्रोसेसर मिलता है। साथ ही 4GB RAM, 128GB SSD और 14.1-इंच FHD IPS डिस्प्ले इसे परफेक्ट च्वाइस बना देते हैं। Neopticon BrowseBook को अमेजन पर 57 फीसद की छूट के साथ 12,990 रुपये में खरीदा जा सकता है। Neopticon BrowseBook सुपर सस्ता है।

Leave a Comment