देश विदेश क्राइम उत्तराखंड मनोरंजन बिज़नेस ऑटो टेक्नोलॉजी खेल धर्म हेल्थ लाइफस्टाइल ई - पेपर

Bigg Boss 19 Family Week : कुनिका के फैन निकले प्रणित के पापा, भाई ने घर में खोल दिया पूरा कच्चा चिट्ठा

By Rajat Sharma

Published on:


Bigg Boss 19 Family Week : कुनिका के फैन निकले प्रणित के पापा, भाई ने घर में खोल दिया पूरा कच्चा चिट्ठा

Advertisement

Bigg Boss 19 Family Week : बिग बॉस 19 इन दिनों धूम मचा रहा है। इस हफ्ते तो मज़ा दोगुना हो गया है क्योंकि कंटेस्टेंट्स के परिवार वाले घर में घुस आए हैं। अब तक कुनिका सदानंद, अशनूर कौर, गौरव खन्ना और अमाल मलिक के परिजन घर में एंट्री कर चुके हैं। और अब मेकर्स ने नया प्रोमो डाला है जिसमें प्रणित मोरे के बड़े भाई पराग घर में धमाकेदार एंट्री करते दिख रहे हैं।

पराग ने आते ही सबके साथ ज़बरदस्त मस्ती की और प्रणित ने कुनिका सदानंद को लेकर जो बात कही, उसे सुनकर पूरा घर हँसी से पागल हो गया। आखिर प्रणित के भाई ने ऐसा क्या बोल दिया? चलिए आपको भी बताते हैं।

प्रणित के भाई ने घर में मचाया धमाल

लेटेस्ट एपिसोड में पहले बॉलीवुड सिंगर अरमान मलिक (अमाल मलिक के भाई) की धाँसू एंट्री हुई। अरमान ने अपनी मधुर आवाज़ से सबको मंत्रमुग्ध कर दिया और अमाल को गेम के कुछ सीक्रेट टिप्स भी दिए। उसके ठीक बाद प्रणित के भाई पराग की बारी आई। बिग बॉस ने उस वक्त प्रणित को स्टोर रूम में ‘फ्रीज’ कर रखा था। पराग भाई आते ही सबको हँसाते-गुदगुदाते नज़र आए।

कुनिका को लेकर खुलासा जो सबको चौंकाया

प्रणित अपने भाई को देखते ही भावुक हो गए और गले लगा लिए। फिर भाई के कपड़ों को देखकर मज़ाक करने लगे। लेकिन असली मज़ा तब आया जब पराग ने कुनिका सदानंद से बात की। पराग ने कहा – “मेरे पापा आपके बहुत बड़े फैन हैं। असल में पहले पापा ही घर में आने वाले थे, लेकिन मम्मी ने कहा कि कुनिका की वजह से नहीं भेज रही हूँ, इसलिए मैं आ गया!” ये मज़ाक सुनकर कुनिका समेत सारे घरवाले ज़ोर-ज़ोर से हँस पड़े और लोटपोट हो गए।

अरमान मलिक ने बोनफायर पर बिखेरा सुरों का जादू

प्रणित के भाई का सेंस ऑफ ह्यूमर बिल्कुल प्रणित जैसा निकला। अरमान मलिक और पराग के आने से घर का माहौल एकदम मस्त हो गया। बिग बॉस ने घरवालों के लिए स्पेशल बोनफायर का इंतज़ाम किया, जहाँ अरमान मलिक ने लाइव गाते हुए अपने हिट गानों का जादू बिखेरा।

सोशल मीडिया पर अरमान का ये परफॉर्मेंस और पराग का मज़ाकिया अंदाज़ तेज़ी से वायरल हो रहा है। फैंस लगातार कमेंट कर रहे हैं कि इस हफ्ते का फैमिली वीक अब तक का सबसे मज़ेदार वीक साबित हो रहा है।

Leave a Comment