Bigg Boss 19 : बिग बॉस 19 के घर में इस हफ्ते फैमिली वीक की धूम मची हुई है। कंटेस्टेंट्स के परिवार वाले एक-एक करके घर में एंट्री ले रहे हैं और पूरा माहौल इमोशनल से खुशी का हो गया है। लेटेस्ट एपिसोड में तो कुछ ऐसा हुआ कि हर किसी की आंखें नम हो गईं। बॉलीवुड के फेमस सिंगर अरमान मलिक अपने भाई और कंटेस्टेंट अमाल मलिक से मिलने घर में आए। अरमान की एंट्री होते ही बिग बॉस हाउस में खुशियों की बौछार हो गई।
अरमान से पहले घर में अशनूर कौर के पापा, कुनिका सदानंद के बेटे और पोतियां, गौरव खन्ना की वाइफ और फरहाना भट्ट की मम्मी आ चुकी हैं। अब अरमान मलिक के साथ-साथ प्रणित के भाई पराग ने भी घर में कदम रख दिया है। लेकिन सबसे खास पल तो तब आया जब अरमान ने अपने भाई अमाल के लिए खास अंदाज में एंट्री की।
भाई के लिए गाया दिल छू लेने वाला गाना
लेटेस्ट एपिसोड में अरमान मलिक घर में दस्तक देते ही अपना सुपरहिट गाना “कौन तुझें यूं प्यार करेगा” गाते नजर आए। ये गाना उन्होंने सीधे-सीधे अपने भाई अमाल मलिक को डेडिकेट किया। अरमान को देखते ही अमाल भावुक हो गए और दोनों भाई एक-दूसरे को गले लगाकर फूट-फूटकर रोने लगे। ये भाईचारा देखकर बाकी घरवाले भी अपनी आंसू नहीं रोक पाए और सब बस उन्हें प्यार भरी नजरों से निहारते रह गए।
//@ArmaanMalik22 ‘s Insta Story.//@AmaalMallik 🫶🏻
JAB ARMAAN MET AMAAL #ArmaanMalik#AmaalMallik pic.twitter.com/HhvqgGtBOX
— ˗ˏˋ Best Of Armaan ˎˊ (@ArmaanMalikCafe) November 19, 2025
तान्या मित्तल पर अरमान का तगड़ा खुलासा
अरमान सिर्फ मिलने ही नहीं आए, बल्कि भाई को गेम की सच्चाई भी बताकर गए। सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें अरमान अमाल से तान्या मित्तल के बारे में बात कर रहे हैं।
आपको याद होगा तान्या ने एक बार अमाल को राजू-काजू दो भाइयों की कहानी सुनाई थी। इसी पर अरमान ने कहा कि तान्या हम दोनों भाइयों के बीच फूट डालने की कोशिश कर रही थी। अमाल भी मान गए और बोले – “जो तान्या बोलती है, वो सब बकवास ही होता है!” ये सुनकर फैंस हैरान हैं।
बोनफायर पर अरमान ने बिखेरा सुरों का जादू
बिग बॉस ने अरमान के आने का पूरा फायदा उठाया। घर में बोनफायर का इंतजाम किया गया और अरमान मलिक ने अपने हिट गानों से सभी को झूमने पर मजबूर कर दिया। वायरल वीडियोज में साफ दिख रहा है कि घरवाले ठंडी रात में बोनफायर के सामने बैठकर अरमान की लाइव सिंगिंग का भरपूर मजा ले रहे हैं। पूरा घर उस पल संगीत और खुशी में डूबा नजर आया।











