Bigg Boss 19 : बिग बॉस 19 के घर में इन दिनों फैमिली वीक का धमाका चल रहा है। पिछले एपिसोड में अनुपमा फेम गौरव खन्ना की पत्नी आकांक्षा चमोला घर में पहुंचीं और सबको चौंका दिया।
घर में आते ही उन्होंने गौरव को ढेर सारी सलाह दी, कुछ कंटेस्टेंट्स से दूर रहने को कहा और सबसे बड़ा खुलासा तो मां बनने की अफवाहों पर कर डाला। आकांक्षा ने साफ-साफ कह दिया कि वो अभी बच्चा प्लान नहीं कर रही हैं और शायद कभी भी मां बनने के लिए तैयार न हों। आखिर उन्होंने ऐसा क्यों कहा? चलिए पूरी बात बताते हैं।
ज्योतिषी ने किया था बच्चे का दावा, आकांक्षा ने तोड़ दी चुप्पी
दरअसल कुछ दिन पहले मशहूर ज्योतिषी जया मदान बिग बॉस हाउस में आई थीं। गौरव खन्ना ने उनसे पूछा था कि क्या उनकी लाइफ में बच्चे का योग है? जया मदान ने कहा था – हां, आपकी पत्नी बच्चा प्लान कर रही हैं। ये बात जब फैमिली वीक में मालती चाहर और प्रणिता ने आकांक्षा को बताई तो सब हैरान रह गए। लेकिन आकांक्षा ने बिना घबराए साफ कर दिया – “मैं कुछ भी प्लान नहीं कर रही।”
बच्चे की जरूरत ही नहीं लगती – आकांक्षा का दिल का सच
आकांक्षा ने मालती और प्रणिता से खुलकर बात की। उन्होंने कहा, “अभी मेरा बिलकुल मन नहीं है। भविष्य में भी बहुत मुश्किल लग रहा है। मुझे खुद नहीं पता ये फीलिंग क्यों नहीं आ रही। मुझे लगता ही नहीं कि मुझे अपना बच्चा होना चाहिए। जिसको करना होता है, वो इतना नहीं सोचता।”
बच्चे पैदा करना हलवा नहीं – आकांक्षा की दो टूक बात
आकांक्षा ने आगे कहा, “मुझे नहीं लगता कि मैं ये जिम्मेदारी लेने को तैयार हूं। बच्चा पैदा करना हलवा बनाना तो है नहीं। ना अभी की उम्र में, ना कभी। मैं अपना करियर बनाना चाहती हूं। अभी मेरी ढेर सारी ख्वाहिशें बाकी हैं। लोग मुझे मतलबी कहें तो कहें, मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता।”
गौरव से बोलीं – ना का मतलब ना होता है
इस बातचीत में गौरव खन्ना भी शामिल हो गए। पहले तो उन्होंने कहा कि उन्होंने आकांक्षा को मतलबी नहीं कहा। फिर अलग से दोनों की बात हुई। गौरव ने बताया कि शादी को इतने साल हो गए, बच्चे नहीं हैं इसलिए ज्योतिषी से पूछ लिया। आकांक्षा ने तपाक से जवाब दिया – “दूसरों से क्यों पूछ रहे हो? खुद से पूछो कि तैयार हो या नहीं। ना का मतलब ना ही होता है।”











