देश विदेश क्राइम उत्तराखंड मनोरंजन बिज़नेस ऑटो टेक्नोलॉजी खेल धर्म हेल्थ लाइफस्टाइल ई - पेपर

नए GST नियम से बड़ी राहत, इस कंपनी की कारों पर 20.80 लाख तक की हो रही बचत

By Rajat Sharma

Updated on:


Advertisement

Lexus India : कार खरीदने का सपना देख रहे लोगों के लिए खुशखबरी! Lexus India ने नए GST 2.0 सुधारों के बाद अपनी सभी लग्जरी कारों की कीमतों में भारी कटौती का ऐलान किया है। कंपनी ने अपनी गाड़ियों की कीमतों में 20.80 लाख रुपये तक की कमी की है, जो 22 सितंबर 2025 से लागू होगी।

अगर आप इस फेस्टिव सीजन में Lexus की लग्जरी कार खरीदने की सोच रहे हैं, तो यह आपके लिए सुनहरा मौका हो सकता है। आइए जानते हैं, कौन सी कारें होंगी सस्ती और कितनी कटौती हुई है।

Lexus की कारों पर कितनी कटौती?

Lexus India ने अपने सभी मॉडल्स पर कीमतों में कटौती की घोषणा की है। कंपनी की लोकप्रिय कार ES 300h की कीमत में 1.47 लाख रुपये, NX 350h में 1.58 लाख रुपये, RX 350h में 2.10 लाख रुपये, और RX 500h में 2.58 लाख रुपये की टैक्स कटौती की गई है। सबसे ज्यादा छूट LM 350h पर 5.77 लाख रुपये और LX 500d पर 20.80 लाख रुपये की है। यह कटौती नए GST नियमों के तहत हो रही है, जिससे ग्राहकों को सीधा फायदा मिलेगा।

Lexus India के प्रेसिडेंट हिकारू इकेउची ने इस मौके पर कहा, “हम भारत सरकार के इस ऐतिहासिक GST सुधार का दिल से स्वागत करते हैं। हमें खुशी है कि हम अपने सम्मानित ग्राहकों को इस टैक्स कटौती का पूरा फायदा दे पा रहे हैं। यह कदम न सिर्फ कार खरीदने को आसान बनाएगा, बल्कि लग्जरी मोबिलिटी सेक्टर में भी भरोसा बढ़ाएगा। फेस्टिव सीजन में यह हमारे ग्राहकों के लिए Lexus की शानदार गाड़ियों का अनुभव लेने का शानदार मौका है।”

छोटी और लग्जरी कारों पर नए GST नियम

नए GST 2.0 नियमों के तहत छोटी कारों और हाइब्रिड गाड़ियों पर टैक्स में बड़ी राहत दी गई है। अब पेट्रोल और पेट्रोल हाइब्रिड कारों पर 18% GST देना होगा। CNG और LPG कारों पर भी यही टैक्स लागू होगा। लेकिन इसके लिए शर्त यह है कि इन गाड़ियों का इंजन 1200cc से कम हो और लंबाई 4 मीटर से ज्यादा न हो। इसी तरह, डीजल और डीजल हाइब्रिड कारों पर भी अब 28% की जगह 18% GST लगेगा, बशर्ते इंजन 1500cc तक हो और गाड़ी की लंबाई 4 मीटर से कम हो।

लग्जरी कारों पर 40% GST, फिर भी राहत

बड़ी और लग्जरी कारों को सरकार ने लग्जरी आइटम मानते हुए 40% GST स्लैब में रखा है। इसमें 1200cc से ज्यादा पावर वाली पेट्रोल कारें और 1500cc से ज्यादा पावर वाली डीजल कारें शामिल हैं। यूटीलिटी व्हीकल (UV), स्पोर्ट्स यूटीलिटी व्हीकल (SUV), मल्टी यूटीलिटी व्हीकल (MUV), मल्टी पर्पज व्हीकल (MPV), और क्रॉस ओवर यूटीलिटी (XUV) गाड़ियां इस दायरे में आएंगी। जिन गाड़ियों का ग्राउंड क्लीयरेंस 170mm से ज्यादा होगा, वे भी इसी स्लैब में शामिल होंगी।

हालांकि, अच्छी खबर यह है कि पहले लग्जरी कारों पर 28% GST के साथ 22% सेस लगता था, यानी कुल 50% टैक्स। अब नए नियमों में इसे घटाकर 40% कर दिया गया है। इसमें GST को 28% से घटाकर 18% किया गया है, लेकिन 22% सेस पहले की तरह ही रहेगा। यानी ग्राहकों को 10% टैक्स की बचत होगी, जो Lexus India जैसी कंपनियों की गाड़ियों को और किफायती बनाएगा।

Leave a Comment