Bengaluru Cash Van Robbery : देश के सबसे बड़े आईटी हब बेंगलुरु से बुधवार को एक ऐसा मामला सामने आया है जो सुनकर आपके होश उड़ जाएंगे। यहां कुछ शातिर बदमाशों ने खुद को भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) का अधिकारी बताकर एटीएम कैश वैन को रास्ते में रोक लिया और करीब 7 करोड़ रुपये की नकदी लूटकर आराम से फरार हो गए।
पुलिस ने यह जानकारी दी है। माना जा रहा है कि बेंगलुरु में इस तरह की इतनी बड़ी और फिल्मी स्टाइल लूट पहली बार हुई है।
लूट कैसे हुई, पूरा प्लान सुनकर रह जाएंगे दंग
जानकारी के अनुसार, जे.पी. नगर इलाके की एक बैंक ब्रांच से कैश लोड करके एटीएम भरने जा रही वैन को अशोक स्तंभ के पास रोका गया। बदमाश भारत सरकार का स्टिकर लगी लग्जरी कार में आए थे। उन्होंने वैन ड्राइवर और कस्टोडियन को डॉक्यूमेंट चेक करने का बहाना बनाया और गाड़ी रुकवा ली।
पुलिस के एक सीनियर अधिकारी ने बताया कि इसके बाद तो बदमाशों ने असली खेल दिखाया। उन्होंने कैश वैन के दोनों कर्मचारियों को जबरन अपनी कार में बिठा लिया और नकदी से भरे बक्से अपनी गाड़ी में ट्रांसफर कर लिए। फिर कार को डेयरी सर्कल की तरफ ले गए। वहां पहुंचकर कर्मचारियों को सड़क पर उतार दिया और 7 करोड़ रुपये लेकर रफा-दफा हो गए।
पुलिस की जांच तेज, CCTV से खंगाले जा रहे सुराग
अधिकारी ने बताया कि अभी पूरे रूट के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं ताकि कार का नंबर और बदमाशों की शक्ल पता चल सके। लूट में इस्तेमाल कार का भी पता लगाया जा रहा है। पुलिस को उम्मीद है कि जल्द ही आरोपियों तक पहुंच जाएगी।
घटना की शिकायत सीएमएस इनो सिस्टम लिमिटेड के ब्रांच मैनेजर ने दर्ज कराई है। इसके आधार पर भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस अधिकारियों ने भरोसा दिलाया है कि लुटेरे बहुत जल्द सलाखों के पीछे होंगे।











